13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहाना बनाकर ले गया सूनसान जगह, फिर बालक के साथ किया गंदा काम

आरोप बालक के नजदीकी रिश्तेदार पर ही लगाए गए हैं। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

2 min read
Google source verification
child rape

बहाना बनाकर ले गया सूनसान जगह, फिर बालक के साथ किया गंदा काम

लोसल. 10 वर्षीय मासूम बालक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप बालक के नजदीकी रिश्तेदार पर ही लगाए गए हैं। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। लोसल थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि वार्ड नौ की महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके 10 वर्षीय पुत्र के साथ लोसल निवासी तोफीक ने मारपीट कर गलत काम किया है। आरोपी नाबालिग बालक का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो बहाना बनाकर बच्चे को घर से बाहर बाजार में किसी सूनसान जगह पर ले गया। यहां उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास करने पर बालक ने विरोध भी जताया, लेकिन इसके तैश में आए आरोपी ने बालक के साथ मारपीट कर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास जारी हैं।

बराल में अवैध खनन करते जेसीबी जब्त, चालक गिरफ्तार
पलसाना/शिश्यूं. रानोली पुलिस ने मंगलवार रात को गस्त के दौरान बराल वन क्षेत्र में अवैध खनन करते एक जेसीबी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर वनविभाग के सुपुर्द किया है। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बराल की प्रतिबंधित पहाडिय़ों में जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर चालक जेसीबी मशीन लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बाद में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों को जेसीबी और चालक को सुपुर्द कर दिया। वन विभाग ने जेसीबी को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

चालक रामवतार पुत्र रिछपाल गुर्जर निवासी बराल को जमानत पर छोड़ दिया गया। जेसीबी का मालीक गोपाल पुत्र चौथमल निवासी श्यामगढ़ क ा बताया गया है । पुलिस व वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद भी पहाड़ी में पिछले काफी समय से अवैध खान किया जा रहा है, लेकिन विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा।