
मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहे चाचा की भतीजी पर बिगड़ी नियत, कमरे में बंद करने लगा गंदी हरकतें
सीकर.
राजस्थान के सीकर जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां चाचा ने अपनी ही भतीजी ( Rape With Niece ) को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। चाचा कमरे में मोबाइल पर पोर्न वीडियो ( Porn Video ) देख रहा था। इस दौरान उसकी भतीजी पर नियत बिगड़ गई। और उसे कमरे में बुलाकर वीडियो दिखाने लगा। मामला दादिया थाना इलाके का है। जहां छह वर्षीय बालिका से बलात्कार का प्रयास उसके नाबालिक चाचा ने किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को निरुद्ध कर बाल संप्रेषण गृह भिजवा दिया है। बालिका का मेडिकल करवाने के साथ न्यायालय ने उसके धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कर लिए हैं। समाज को शर्मसार करने वाली यह वारदात दौलतपुरा गांव में हुई। इसका प्रमुख कारण मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखना है। थानाधिकारी चेतराम ने बताया कि आरोपी अपने कमरे में मोबाइल पर वीडियो देख रहा था। छह वर्षीय भतीजी के पास आने पर वह उसकों भी वीडियो दिखाने लगा। इसी बीच कमरा बंद कर उसने बालिका से बतात्कार का प्रयास किया। बालिका के चिल्लाने पर उसकी मां व परिवार के अन्य लोग आए। उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाया।
पिता शराबी...किससे कहे मां
इस वारदात का सबसे गंभीर पहलू यह भी है कि पीडि़त बच्ची के पिता ने इसे गंभीरता से ही नहीं लिया। वारदात की जानकारी मिलने पर पीडि़ता को लेकर उसकी मां अपने पति के पास पहुंची। लेकिन पति ने मामले में जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई। बाद में वह बच्ची लेकर सीकर अपनी बहन के पास आई। यहां से बहन व बहनोई के साथ वह सोमवार रात 12 बजे थाने पहुंची। पुलिस को पता चला है कि पीडि़ता का पति शराब का आदी है और मजदूरी कर जीवन यापन करता है।
सातवीं के बाद पढ़ाई छोड़ी, मजदूरी कर लाया मोबाइल
इस वारदात का प्रमुख कारण पुलिस मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखना मान रही है। आरोपी 14 वर्षीय किशोर ने सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद वह घर और खेत में काम करने लगा। माना जा रहा है कि आरोपी ने मजदूरी कर स्मार्टफोन खरीद लिया था।
Updated on:
12 Feb 2020 12:43 pm
Published on:
12 Feb 2020 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
