scriptसीकर के रतन सिंह को चिकित्सा विभाग ने किया सम्मानित | Ratan singh awarded by medical health department rajasthan | Patrika News
सीकर

सीकर के रतन सिंह को चिकित्सा विभाग ने किया सम्मानित

चूरू जिले में आईईसी समन्वयक हैं रतनसिंह, आमजन तक पहुंचाई स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं

सीकरAug 23, 2017 / 11:07 am

vishwanath saini

Ratan Singh District iec coordinator churu
सीकर. चिकित्सा विभाग की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चूरू जिला आईईसी समन्वयक रतनसिंह को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव व एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन ने सम्मानित किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र व ट्राफी दी गई है। रतन सिंह मूल रूप से सीकर के रहने वाले हैं।
GoodNews : अब नहीं जाना पड़ेगा जयपुरबीकानेर, #सीकर के एसके अस्पताल में मिलेगी यह सुविधा


कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक आरसीएच डॉ. एसएन मित्तल, पीसीपीएनडीटी के राज्य परियोजना निदेशक रघुवीर सिंह, परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ. तरूण चौधरी, एसआरकेपीएस के राजन चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
इसलिए किया गया सम्मान


जिला आईईसी समन्वयक रतनसिंह पिछले दस वर्ष से सीकर में मीडिया से जुड़े रहे हंै। वर्तमान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से तथा मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहे हंै। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आईईसी समीक्षा बैठक में जिला स्तर पर चिकित्सा विभाग की योजनाओं के संबंध में विभिन्न गतिविधियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने में भूमिका एवं अब तक किए गये कार्यां की विभिन्न बिन्दूओं पर समीक्षा की गई।
मरीज को लिखी डॉक्टर की पर्ची की यह सबसे खास बात हम सबको पता होनी चाहिए

जिसके आधार पर राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेष के पांच जिलों के जिला आईईसी समन्वयकों के उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे विभिन्न प्रचार-प्रसार अभियान जिला स्तर पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अपनाए गए। विभिन्न माध्यमों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जागरूकता विषय पर अलग-अलग पैरामीटर पर नम्बरिंग की गई। नम्बरिंग के आधार पर ही पांच जिलों के जिला आईईसी समन्वयकों को चुना गया।
इन योजनाओं का किया प्रसार-प्रसार


रतन सिंह ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इनमें मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना, धनवंतरी एम्बुलेंस योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत गैर सरकारी संगठन/प्राइवेट हैल्थ क्लिनिकों(एलोपेथिक) द्वारा नसबन्दी करने व आईयूडी निवेशन पर प्रोत्साहन योजना, बालिका सम्बल योजना, परिवार कल्याण इंडीमिनिटि योजना, ज्योति योजना, 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना, राजीव गांधी ग्रामीण चल चिकित्साद इकाई (डॉक्टर आपके द्वार) आदि योजनाएं शामिल हैं।

Hindi News / Sikar / सीकर के रतन सिंह को चिकित्सा विभाग ने किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो