कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक आरसीएच डॉ. एसएन मित्तल, पीसीपीएनडीटी के राज्य परियोजना निदेशक रघुवीर सिंह, परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य डॉ. तरूण चौधरी, एसआरकेपीएस के राजन चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
जिला आईईसी समन्वयक रतनसिंह पिछले दस वर्ष से सीकर में मीडिया से जुड़े रहे हंै। वर्तमान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से तथा मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहे हंै। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आईईसी समीक्षा बैठक में जिला स्तर पर चिकित्सा विभाग की योजनाओं के संबंध में विभिन्न गतिविधियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने में भूमिका एवं अब तक किए गये कार्यां की विभिन्न बिन्दूओं पर समीक्षा की गई।
रतन सिंह ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इनमें मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना, धनवंतरी एम्बुलेंस योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत गैर सरकारी संगठन/प्राइवेट हैल्थ क्लिनिकों(एलोपेथिक) द्वारा नसबन्दी करने व आईयूडी निवेशन पर प्रोत्साहन योजना, बालिका सम्बल योजना, परिवार कल्याण इंडीमिनिटि योजना, ज्योति योजना, 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना, राजीव गांधी ग्रामीण चल चिकित्साद इकाई (डॉक्टर आपके द्वार) आदि योजनाएं शामिल हैं।