27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में बगावत, चतुष्कोणीय तो कहीं त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

Rajasthan assembly election 2023: सियासी संग्राम के सिपहसालारों की तस्वीर नामांकन वापसी के साथ गुरुवार को साफ हो गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Nov 10, 2023

भाजपा में बगावत कायम, चतुष्कोणीय तो कहीं त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

भाजपा में बगावत कायम, चतुष्कोणीय तो कहीं त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

Rajasthan vidhan sabha chunav 2023: सियासी संग्राम के सिपहसालारों की तस्वीर नामांकन वापसी के साथ गुरुवार को साफ हो गई। कुल 12 उम्मीदवारों की नामांकन वापसी के साथ सीकर जिले की आठों विधानसभा सीट के लिए अब 93 प्रत्याशी चुनावी जंग लड़ेंगे। खंडेला से पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, सीकर से जिला उपप्रमुख ताराचंद धायल और फतेहपुर से पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा के अंतिम दिन भी नामांकन वापस नहीं लेने पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। चुनाव में चुनौती बढऩे के साथ सीकर व खंडेला में मुकाबला त्रिकोणीय तो फतेहपुर में चतुष्कोणीय हो गया है। हालांकि लक्ष्मणगढ़ से भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अल्का शर्मा व पोखरमल व सीकर में भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष रतन सैनी की नाम वापसी भाजपा के लिए राहत भरी रही। इधर, बागियों को मनाने के लिए दिनभर पार्टी पदाधिकारी जुटे रहे।

इन्होंने वापस लिए नाम
नामांकन वापसी के अंतिम दिन लक्ष्मणगढ़ से पोखरमल जांगिड़ और अलका शर्मा, फतेहपुर से अफसाना बानो व असलम अली, दांतारामगढ़ से आरएलपी से महावीर और निर्दलीय महावीर, खंडेला से घासीराम, नीमकाथाना से निर्दलीय प्रेम सिंह व मंजू सैनी, श्रीमाधोपुर में निर्दलीय राजेंद्र कुमार यादव तथा सीकर से निर्दलीय उतरे रतनलाल सैनी व बीरबल सिंह ने नामांकन वापस लिया है। इस दौरान धोद से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया।

सीकर में सबसे ज्यादा दावेदार
आठों विधानसभा में सबसे ज्यादा दावेदार सीकर सीट के लिए 16 बचे हैं। इसके बाद फतेहपुर से 14, दांतारामगढ़ से 12, धोद व नीमकाथाना से 11-11, लक्ष्मणगढ़ व खंडेला से 10-10 तथा श्रीमाधोपुर से 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

चतुष्कोण में फंसी फतेहपुर की सीट

नामांकन वापसी के बाद फतेहपुर की चुनावी तस्वीर चतुष्कोणीय हो गई है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार हाकम अली व भाजपा प्रत्याशी श्रवण चौधरी को जेजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर महरिया व मधुसूदन भिंडा चुनौती देंगे।

चार जगह त्रिकोण में फंसी सीट
माकपा की मजबूत उम्मीदवारी से धोद व दांतारामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला पहले से साफ था। खंडेला में बंशीधर बाजिया व सीकर में ताराचंद धायल की नामांकन वापसी नहींं होने पर ये सीट भी अब त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गई है। खंडेला में बाजिया अब भाजपा प्रत्याशी सुभाष मील व कांग्रेस प्रत्याशी महादेव सिंह और सीकर में ताराचंद धायल भाजपा प्रत्याशी रतन जलधारी व कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र पारीक को चुनौती देंगे। धोद में भाजपा के गोरधन वर्मा, कांग्रेस के जगदीश दानोदिया व माकपा प्रत्याशी पेमाराम और दांतारामगढ़ मेें कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह, भाजपा के गजानंद कुमावत व माकपा प्रत्याशी अमराराम के बीच त्रिकोणीय जंग होगी।

तीन सीटों पर आमने- सामने की भिडंत

जिले की सबसे हॉट सीट लक्ष्मणगढ़ के अलावा नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर में मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच आमने- सामने की भिडंत होगी। लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा तथा भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया, नीमकाथाना में भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह बाजौर व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी तथा श्रीमाधोपुर में कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह शेखावत व भाजपा के झाबर सिंह खर्रा के बीच सीधा मुकाबला होगा।