
सीकर.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में 11 फरवरी को रीट परीक्षा होगी। रीट परीक्षा के लिए के जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। रीट परीक्षा के लिए जिले में 155 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी से लेकर उडनदस्ता के इंतजाम होंगे। परीक्षा संचालन समिति के अध्यक्ष व जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि परीक्षा के लिए सेंटर जिला मुख्यालय व अन्य कस्बों में भी तय किए है। वहीं बोर्ड प्रतिनिधि भूपेंद्र दुल्लड़ ने बताया कि रीट परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी में जिले के 48 हजार 189 व दूसरी पारी में पांच हजार 914 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में एक कमरे में अगर 24 अभ्यर्थी बैठते है, तो उनके लिए दो वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
Read More :
शिक्षा विभाग लगाएगा वीक्षक व पर्यवेक्षक
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम जगदीश प्रसाद चोटिया ने बताया कि रीट के लिए सरकारी व निजी विद्यालयों में सेंटर बनाया गए है। सरकारी स्कूल के सेंटर में केंद्राधीक्षक, एक पर्यवेक्षक व एक कोर्डिनेटर लगाया जाएगा। वहीं निजी स्कूल में अतिरिक्त स्टाफ भी लगाया जाएगा।
Read More:
ब्लॉक स्तर पर सेंटर ब्लॉक केन्द्र
जिले में 27 सेंटर बढ़ाए
रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस कारण जिले में शिक्षा विभाग ने सेंटरों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है।
सीकर 92
श्रीमाधोपुर 14
फतेहपुर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ 20
नीमकाथाना 24
दांतारामगढ 05
Read More:
Published on:
19 Jan 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
