18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जिले में मातमी धुनों के बीच निकले ताजिये

नीमकाथाना. शहर सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार को मातमी धुनों के बीच ताजिया निकाले गए। शहर के छावनी स्थित मस्जिद के सामने मातमी धुन बजाई गई। इस दौरान अखाड़े में लोगों ने करतब दिखाएं। महिलाओं ने ताजियों पर नारियल व मेहंदी चढ़ाई। शाम को छावनी स्थित मस्जिद के सामने मेला लगा रहा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Jul 30, 2023

VIDEO: जिले में मातमी धुनों के बीच निकले ताजिये

VIDEO: जिले में मातमी धुनों के बीच निकले ताजिये

नीमकाथाना. शहर सहित उपखंड क्षेत्र में शनिवार को मातमी धुनों के बीच ताजिया निकाले गए। शहर के छावनी स्थित मस्जिद के सामने मातमी धुन बजाई गई। इस दौरान अखाड़े में लोगों ने करतब दिखाएं। महिलाओं ने ताजियों पर नारियल व मेहंदी चढ़ाई। शाम को छावनी स्थित मस्जिद के सामने मेला लगा रहा। इसके बाद ताजियों को कर्बला में सुपुर्द, खाक किया गया। ताजिया के दौरान तहसीलदार सज्जन लाटा व कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर रहे। मातमी धुनों के साथ बाय में निकाले ताजिए खाटूश्यामजी. बाय कस्बे में शनिवार को मातमी धुनों के साथ मोहर्रम के ताजिए निकाले गए। मोहर्रम के ताजिए मातमी धुनों के साथ मस्जिद से मुख्य बाजार,कबूतर चोक,लक्ष्मीनाथ चौक, जैन मंदिर होते हुए कर्बला तक निकले गए। जहां सुपुर्द ए खाक किया। जगह-जगह पर लोगों ने जलपान और फलहार की व्यवस्था कर रखी थी। खाटूश्यामजी के सिकंदर शाह और नवाब अली ने लाइसेंसधारी अब्दुल समीर को साफा पहना कर स्वागत किया तथा बाय कस्बे वासियों ने भी खाटूवासियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अब्दुल शाबीर (छित्तर) मनियार, बाबूलाल रंगरेज, समसुद्दीन तेली, फतेह मोहम्मद, बाबू लाल लुहार, गुलाब दिन तेली, निजाम शाह, रुडे शाह, इशाक मोहम्मद,लाला लुहार,इकबाल शाई, बुंदू खां,गौरी शंकर दायमा, खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका,अयूब खान लोहार,इंदु खा तेली,अजीत साई सहित कस्बेवासी मौजूद रहे।

श्रीमाधोपुर. कस्बे में शनिवार को मातमी धुनों के साथ मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करते ताजिया जुलूस निकाला गया। जाकीर कुरेशी ने बताया कि शुक्रवार रात को ताजियों को इमाम बाड़ों से निकाला गया। शनिवार दोपहर ढोल ताशे की मातमी धुनों के सात ताजिये का जलसा कर्बला से रवाना होकर चौपड़ बाजार पहुंचा जहां पहलवानों ने करतब दिखाए। वहां से जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां, शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। थानाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद थे। इस मौके पर इमामुद्दीन तेली, याकूब कुरैशी, हनीस कुरेशी, फखरुद्दीन कुरेशी, इमरान कुरैशी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।