
बेरोजगारों की नौकरी की खुशियां अब होगी अनलाॅक
प्रदेश के नौ लाख से अधिक बेरोजगारों का तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की आंसर की का इंतजार पूरा हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को आंसर की जारी कर दी है। आंसर की जारी होने के साथ परिणाम की राहें भी अब खुल गई है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 22 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति मांगी है। इसके बाद अंतिम आंसर की और फाइनल परिणाम जारी होगा। एक्सपर्ट का मानना है कि अप्रेल महीने में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो सकेगा। अप्रेल के आखिर या मई महीने की शुरूआत में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने की पूरी संभावना है। चुनावी साल होने की वजह से सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नौकरी देने की तैयारी में है। क्योंकि इस परीक्षा के बीच में दो बार प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर विवाद हो चुका है। इसलिए सरकार चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नौकरी देकर इसको सियासी तौर पर भी भुनाने की भी पूरी तैयारी में है।
आगे क्या: ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
कर्मचारी चयन बोर्ड ने 20 से 22 मार्च तक आंसर की पर आपत्ति मांगी है। अभ्यर्थियो को इसके लिए 100 रुपए की फीस चुकानी होगी। इसके अलावा आपत्ति के संबंध में साक्ष्य भी प्रस्तुत करना होगा।
11 जिलों में एक मार्च तक हुई थी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नकल रोकने के लिए सभी जिलों में सेंटर नहीं बनाए गए थे। चयन बोर्ड की ओर से 11 जिलों में 25 फरवरी से एक मार्च तक नौ पारियों में परीक्षा कराई थी। इसमें नौ लाख से अधिक बेरोजगार शामिल हुए थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा में लेवल प्रथम में 2 लाख 12 हजार 342 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि लेवल द्वितीय में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए।
फैक्ट फाइल
प्रथम लेवल में पद: 21 हजार
द्वितीय लेवल में पद: 27 हजार
विशेष शिक्षा में पद: 4500
कुल पद: 4800
चार साल में लेवल द्वितीय की पहली भर्ती
कांग्रेस सरकार के चार साल के कार्यकाल में द्वितीय लेवल की पहली भर्ती है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट परीक्षा के अंकों के आधार पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती होनी थी। लेकिन पेपर आऊट होने की वजह से द्वितीय लेवल की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। जबकि रीट प्रथम लेवल के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई।
एक्सपर्ट व्यू....
48 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए आंसर की जारी होने से बेरोजगारों के कई संशय दूर हो गए है। लेकिन अंतिम आंसर की के बाद ही पता चल सकेगा कि किन प्रश्नों में बोनस अंक मिले है या कौनसे प्रश्न डिलिट हो गए है। शिक्षा मनोविज्ञान सहित कई विषयों के प्रश्नों में अभी भी संशय है। चयननित बोर्ड की ओर से इस महीने में ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की संभावना है।
परमेश्वर शर्मा, भर्ती मामलों के विशेषज्ञ, सीकर
Published on:
19 Mar 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
