25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाईलैंड में आयोजित वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर किया नाम रोशन, पूरे राजस्थान को है इस बेटी पर गर्व

ग्राम सेवा सहकारी समिति में आयोजित हुए कार्यक्रम में रितु बिजारनियां का ग्रामीणों ने साफा व माला के साथ शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया

2 min read
Google source verification
ritu bijarniya

थाईलैंड में आयोजित वॉलीबॉल चैम्पीयनशिप में रजत पदक जीतकर किया सीकर का नाम रोशन, पूरे राजस्थान को है इस बेटी पर गर्व

पलसाना. थाईलैंड में आयोजित हुई 20वीं साउथ एशियन महिला अंडर-17 वॉलीबॉल चैम्पीयनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी भारतीय टीम की सदस्य एवं इलाके के गोरधनपुरा गांव निवासी रितु बिजारनियां का मंगलवार को घर पहुंचने से पहले कई जगहों पर स्वागत किया गया। इस दौरान रितु का रींगस, चौमूं पुरोहितान, मंडा चौराहा खाटूश्यामजी, मदनी, भदाला की ढाणी एवं पलसाना सहकारी समिति और बस स्टैंड पर खेल प्रेमियों और ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति में आयोजित हुए कार्यक्रम में रितु बिजारनियां का ग्रामीणों ने साफा व माला के साथ शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान रितु के कोच रामगोपाल सामोता का भी स्वागत किया गया।


तैराकों का सम्मान
खाटूश्यामजी. सीकर के केशवानंद स्कूल में संपन्न हुई तैराकी प्रतियोगिता में जया पब्लिक स्कूल खाटूश्यामजी एवं पलसाना के तैराकों ने राज्य स्तरीय जूनियर तैराकों द्वारा मेडल हांसिल करने पर मंगलवार को संस्थान में समारोह आयोजित कर सभी तैराकों का सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि विद्यालय के तैराकों सीकर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण, 7 रजत व 4 कांस्य पदक जीतने के साथ दो राज्य के कीर्तिमान भी बनाया। प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण, 3 रजत एवं 10 कास्य पदक प्राप्त करने वाले तैराको को संस्थान प्रिंसिपल सुप्यार कवंर द्वारा सम्मानित किया गया।

बैंकों की हड़ताल आज से
सीकर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बुधवार से बैंक कर्मी राष्ट्रीय हड़ताल पर रहेंगे। दो दिवसीय हड़ताल के कारण बैंकिंग कार्य ठप रहेगा। विरोध में बैंकिंग क्षेत्र की सभी 9 यूनियनों के देशभर के 10 लाख सदस्य हड़ताल में शामिल होंगे। जिला मुख्यालय पर हड़ताली बैंक कर्मी एसबीआई कोतवाली रोड पर बुधवार सुबह ११ बजे प्रदर्शन कर सभा करेंगे। हड़ताल की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सह संयोक सुनील पारीक, संयोजक बाबूलाल शर्मा, राजेश सिंह कविराज, चन्द्र किशोर शर्मा, समीर शर्मा, शीशराम, बीएम नेहरा, राकेश मील, अनिल पूनिया, अजय सिरोहीवाल, दिनेश उज्जवल, छोटूराम, लालचंद, डीआर मीना, अजीत ओला सहित जिले के बैंकिंग सेक्टर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग