सीकर. हर कोई नई साल 2018 की खुशियां मनाने की तैयारियों में जुटा है, वहीं बुधवार सुबह हुए हादसे ने सीकर के एक परिवार की खुशियां छीन ली। इस परिवार के भाई-बहन का साथ सडक़ पर हमेशा हमेशा के लिए छूट गया। हदसे में बहन की मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार सुबह युवक-युवती (रिश्ते में भाई-बहन) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी, जिससे बहन अरुणा की मौत हो गई और भाई घायल हो गया।
