17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में दर्दनाक हादसा, लोगों को कार के फाटक तोडकऱ निकालना पड़ा बाहर

भढ़ाढर व नानी बाइपास के बीच शुक्रवार को राहगीर की मदद से कइयों की जान बच गई और समय पर घायलों को उपचार मिल गया

2 min read
Google source verification
road accident on bhadhadar byepass sikar 5 injured

सीकर.

भढ़ाढर व नानी बाइपास के बीच शुक्रवार को राहगीर की मदद से कइयों की जान बच गई और समय पर घायलों को उपचार मिल गया। अन्यथा हादसे के बाद वाहनों में फंसे लोगों की जान आफत में आ सकती थी। हालांकि घटना में एक बालक सहित पांच लोग घायल हो गए थे। जिनमें तीन को जयपुर रैफर किया गया है और दो को इलाज के लिए एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार एक कार रतनगढ़ से जयपुर व पिकअप लक्ष्मणगढ़ की तरफ आ रही थी। बढ़ाढर के नजदीक दोनों वाहन आपने-सामने से टकरा जाने पर उनमें सवार पांच लोग जख्मी होकर इस कद्र फंस गए थे कि वे वाहनों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। घटना के बाद सभी दर्द से तडफ़ रहे थे कि लेकिन, मौके पर कोई और नहीं होने से उनकी संभाल करने वाला कोई नहीं था। इसके बाद उधर से गुजर रहे खीचड़ों के बास के केशर खीचड़ ने उन्हें देखा और अपनी गाड़ी रोककर आस-पास से ग्रामीणों को एकत्रित कर घायलों को बमुश्किल वाहनों से बाहर निकाला और बाद में अपनी कार में घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचा। सदर थाने के एएसआई राजेंद्र ने बताया कि कार में चंद्रप्रकाश व उसकी पत्नी आशा देवी सहित उनका लडक़ा कौशल फंसा हुआ था। इधर, पिकअप में रूपेश और राहुल तड़प रहे थे। इनमें चंद्रप्रकाश के पूरे परिवार को जयपुर रैफर किया गया है। जबकि रूपेश और राहुल को इलाज के लिए एसके अस्पताल में भर्ती हैं।

Read More :

शिवभगवान के लिए मौत बनकर आई आंधी, पलक झपकते ही हो गए दर्दनाक हादसे का शिकार


कार के दरवाजे लॉक
केशर सहित प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबदस्त थी कि दोनों ही वाहनों के फाटक क्षतिग्रस्त होकर लॉक हो गए थे। इधर, कार में स्टेयरिंग के बीच फंसे चंद्रप्रकाश का दम घुटने से उसकी सांस अटक रही थी।