
PWD MP
सीकर। राजस्थान के सीकर शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगरीय एवं स्वायत्त शासन विभाग ने शिक्षानगरी में सड़क नेटवर्क को और बेहतर करने के लिए सात करोड़ के विकास कार्यो को मंजूरी दे दी है। यह कार्य नगर सुधार न्यास के जरिए होंगे।
पिछले लंबे अर्से से इन प्रोजेक्टों की मांग उठ रही थी। इस मामले में पिछले दिनों सीकर के पूर्व विधायक रतन जलधारी ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को प्रोजेक्टों का प्रस्ताव दिया था। जलधारी ने बताया कि इन सभी प्रोजेक्टों पर अब स्वायत्त शासन विभाग की मुहर लग चुकी है। उन्होंने बताया कि तिरुपति नगर से सोढानी फार्म हाउस के सामने तक लगभग तीन करोड़ की लाग से सड़क व नाला निर्माण कार्य होगा।
यह भी पढ़ें
वहीं, धनवंतरी कॉलेज झुंझुनू बाईपास से जलधारी फार्म हाउस तक लगभग 83 लाख की लागत से सड़क निर्माण होगा। पीपली रोड सड़क के लिए 73 लाख व महादेव सिंह खंडेला फार्म हाउस इलाके की सड़कों के लिए लगभग एक करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है।
वहीं हरिजन बस्ती नारिया जोहड़ा इलाके में 41 लाख से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलकेड़ा से गौशाला होते हुए दूजोद रास्ते पर लगभग 72 लाख व बाजौर से डाग वाले बालाजी तक लगभग 33 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें
Published on:
18 May 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
