
VIDEO: राहे आसान करने को सड़कों का शिलान्यास
नीमकाथाना. ग्राम पंचायत मावण्डा खुर्द में रविवार को विधायक सुरेश मोदी ने सड़क का लोकार्पण किया। 65.50 लाख की लागत से 2.20 किमी. लंबी सड़क मावण्डा खुर्द से ढाणी खरबासों तक बनी थी। लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि इन रास्तों में बरसात के समय पूरा रास्ता कीचड़ से भरा होता था। पैदल चलने जैसी स्थिति नहीं होती थी। क्षेत्रवासियों की मांग पर यह सड़क बनाई गई। विधायक ने अब तक हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सतीश खरबास, सरपंच महावीर सैनी, जिला परिषद सदस्य राजपाल डोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़, नेकी राम, कृष्ण यादव, संजय जाखड़, श्रीराम खरबास, भगवानाराम खरबास, रघुवीर खरबास, ख्यालीराम खरबास, शिवलाल खरबास, बुद्वराम कुमावत, रामसिंह खेदड़, लीलाराम जाखड़, राजेन्द्र मावण्डा खुर्द, पूरणमल सैनी आदि थे।
अजीतगढ़. क्षेत्र के गांव सुरानी से झाड़ली तक करीब 1 करोड़ 5 लाख 75 हजार की लागत से बनने वाले 2 किमी सड़क मार्ग का शिलान्यास पीसीसी सदस्य बालेंदु सिंह शेखावत ने किया। लोगों ने शेखावत का स्वागत किया। शेखावत ने कहा कि अब लोगों को अजीतगढ़ जाने के लिए साकडला जोहडा, भामरला जोहडा जाने की जरूरत नहीं है बल्कि सीधे ही सुरानी होते हुए अजीतगढ़ पहुंच सकते हैं। अब करीब 5 किमी की दूरी कम पड़ेगी। इस अवसर पर सनिवि के सहायक अभियंता रमेश कुमार, सरकारी अस्पताल के पीएमओ अशोक कुमावत, रामावतार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद स्वामी, रामप्रकाश सैनी, अध्यक्ष हरिप्रकाश शर्मा, नाथू सिंह, बीरबल बाकोलिया आदि थे। उधर क्षेत्र के गांव दिवराला से जुगराजपुर तक करीब एक करोड़ 2 लाख लागत से बनने वाली 3 किम की सड़क का शिलान्यास रविवार को पीसीसी सदस्य बालेंदु सिंह शेखावत ने किया। इस दौरान बालेंदु सिंह ने लोगाें की समस्याएं सुनी। दिवराला के ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या, दिवराला से करीरी की सड़क की नए स्तर पर मरम्मत कराने, गांव में इंदिरा रसोई जल्दी चालू करवाने एवं जुगराजपुर से गोपालपुर तक की सड़क का नए स्तर पर मरम्मत कराने की मांग की। इस पर बालेंदु सिंह ने आश्वासन दिया। इस अवसर पर दिवराला सरपंच रामावतार लाठा, जय सिंह, जुगराजपुर पंचायत समिति सदस्य बन्ना राम गुर्जर, बिशन सिंह, जितेंद्र सिंह, धनाराम यादव, रमेश यादव, कालूराम यादव आदि थे।
गोरिया में बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित
खंडेला. गौरिया में टीम सुभाष मील ने कांग्रेस नेता सुभाष मील के मुख्य आतिथ्य में बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सुभाष मील ने कहा कि जनता सर्वोपरि होती है। इस दौरान पुजारीकाबास सरपंच गणपत राम, सरपंच खटूदरा हरदेव बगड़िया, पंचायत समिति सदस्य किशन शेषमा, नाथूराम जांगिड, गढ़वाल सरपंच मोती राम, पंचायत समिति सदस्य रिछपाल बाजिया, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र बाजिया आदि थे।
Published on:
28 Aug 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
