20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

Video: सड़क किनारे विलायती बबूल राह में बने अड़चन

सीकर. टोडा गांव समेत आसपास के गांवों की सड़क के किनारों पर विलायती बबूल उगने से वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। इससे वाहन चालक व ग्रामीण परेशान हैं। सड़क के किनारे कटीली झाड़ियाें (विलायती बबूल) के उगने से सड़क संकरी हो गई है। इससे वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिल रही है।

Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

May 18, 2023

सीकर. टोडा गांव समेत आसपास के गांवों की सड़क के किनारों पर विलायती बबूल उगने से वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। इससे वाहन चालक व ग्रामीण परेशान हैं। सड़क के किनारे कटीली झाड़ियाें (विलायती बबूल) के उगने से सड़क संकरी हो गई है। इससे वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिल रही है। सामने से भारी वाहन के आने से छोटे वाहनों को साइड तक नहीं मिल पाती है। इससे हादसे की भी आशंका रहती है। टोडा से पावटा, टोडा से दरीबा समेत अन्य सड़क मार्ग पर विलायती बबूल सड़क के दोनों तरफ फैल चुकी है। बबूल के कांटे मोटे, लंबे, नुकीले और कठोर होने के कारण जूते-चप्पलों में आर-पार निकलकर लोगों को घायल कर रहे हैं। वहीं वाहनों के टायरों को पंचर कर रहे हैं।