सीकर. रोडवेज कर्मचारियों के समय पर वेतन व नई भर्तियों सहित 21 सुत्रीय मांग को लेकर राजस्थान रोडवेज कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्च की ओर से आज सीकर डिपो में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। दो दिवसीय प्रदर्शन में पहले दिन सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए 21 सुत्रीय मांग जल्द पूरी करने की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी। राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव सिंह ने बताया कि प्रदेश व्यापी दो दिवसीय धरने से भी हल नहीं निकलने पर 18 नवंबर को कार्य स्थगित किया जाएगा। अगले महीने राज्य स्तर पर बड़ी रैली के साथ हड़ताल का कदम भी उठाया जायेगा। प्रदर्शन में काफी संख्या में रोडवेज कर्मचारी शामिल हुए।