
राजस्थान के सरकारी स्कूल में पाकिस्तानी नज्म से बवाल, मौेके पर पहुंचा पुलिस व प्रशासन
राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे की सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रार्थना सभा में नज्म गाने को लेकर विवाद हो गया। दरअसल स्कूल में पाकिस्तानी शायर अल्लाम इकबाल की ‘लब पे आती है दुआ बनके‘ नज्म गाई जा रही थी। जिसे सांप्रदायिक बताते हुए अभिभावकों सहित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया। सूचना पर तहसीलदार धीरज झाझडिय़ा, नायब तहसीलदार संजय कुमार, थानाधिकारी वीर सिंह और सीबीईओ भवानी सिंह मीणा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने प्रदर्शनकारियों व दूसरे पक्ष से आए लोगों से समझाइश की। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार प्रार्थना सभा आयोजित करने की सहमति से मामला शांत करवाया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष याकूब मलकान, सजाऊ खां, सामाजिक कार्यकर्ता बालवीर भारतीय, बजरंग दल के सुनील कटारिया, पूर्व उपाध्यक्ष व पार्षद राजेंद्र पंचोली, नेमीचंद कुमावत, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।
इनका कहना है...
प्रार्थना सभा के बाद कुछ लोगों ने प्रार्थना को लेकर विरोध जताया था। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवा दिया। स्कूल में शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रार्थना होगी।
रामावतार शर्मा, प्रधानाचार्य।
प्रार्थना को लेकर दोनों पक्षों के मौजिज लोगों के बीच में आम सहमति बनाई गई है।
वीर सिंह, खंडेला थानाधिकारी।
Published on:
26 Oct 2023 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
