24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में युवक के साथ मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने घेरा थाना

राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के खुड़ी बड़ी गांव के युवक विजेन्द्र कुमार के साथ कथित मारपीट को लेकर थाने में बवाल हो गया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 22, 2022

थाने में युवक के साथ मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

थाने में युवक के साथ मारपीट पर बवाल, ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन

सीकर/लक्ष्मणगढ़. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के खुड़ी बड़ी गांव के युवक विजेन्द्र कुमार के साथ कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर युवक के परिजनों तथा ग्रामीणों ने बुधवार को लक्ष्मणगढ़ थाने के सामने प्रदर्शन किया।लगभग एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद मौके पर आए उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा तथा पुलिस उपाधीक्षक श्रवणसिंह झोरड़ ने ग्रामीणों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच व कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। बाद में इस संबंध में उपखंड अधिकारी मीणा व पुलिस उपाधीक्षक श्रवण सिंह झोरड़ को ज्ञापन देकर मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।

ज्ञापन में लगाया आरोप
खुड़ी बड़ी निवासी सुभिता देवी की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि उसके बेटे विजेन्द्र तथा मोलासर निवासी संदीप सिंह को 9 सितंबर को लक्ष्मणगढ़ पुलिस के दो कांस्टेबल लक्ष्मणगढ़ बाइपास से पकडकऱ लक्ष्मणगढ़ थाने में ले गए जहां दोनों युवकों को 151 में गिरफ्तार कर पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। अगले दिन जमानत पर छोड़े जाने के बाद से ही युवक विजेन्द्र की तबीयत खराब हो गई, जिसे पहले खुड़ी फिर सीकर तथा वहां से जयपुर रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत खराब बताई जा रही है। ज्ञापन में मामले में दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में युवक विजेन्द्र के पिता मांगीलाल, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र बगडिय़ा, लक्ष्मण रॉयल, छोटू महाराज, मनोज बाटड़, बाबूलाल दुलड़, युवा कांग्रेस नेता विक्रम महला, शीशराम काला, राहुल, अरविंद, मुकेश, जयंत, राजेश, संदीप, रामकृष्ण, गजेंद्र आदि शामिल थे।

इनका कहना है-

मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक स्तर पर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

कुलराज मीणा-एसडीएम, लक्ष्मणगढ़ (सीकर)

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग