5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 14 जिलों में इसलिए होगा ये काम, क्योंकि सास भी कभी बहू थी

सास-बहू सम्मेलनों का आयोजन 

2 min read
Google source verification
saas bahu sikar

सीकर. परिवार की मुख्य धुरी सास-बहू की जुगल जोड़ी को अब चिकित्सा विभाग छोटे परिवार व परिवार नियोजन के साधनों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय करेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्रदेश के 14 जिलों में पहली बार सास-बहू सम्मेलनों का आयोजन करने जा रहा है।


सास-बहू सम्मेलनों का आयोजन पहले चरण में बाड़मेर, बांसवाड़ा, जालौर, जैसलमेर, उदयपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही सवाईमाधोपुर,धौलपुर, बांरा,भरतपुर, डूंगरपुर व करौली ं में किया जाएगा।


PHOTOS : सीकर बंद में फंस गए अंग्रेज, तस्वीरों में देखें फिर हुआ क्या?


सम्मेलन में एएनएम योग्य दंपति बहू व सास की सूची तैयार करेगी। सम्मेलन में दस सास-बहू के जोड़ों को बुलाया जाएगा। ऐसे सास जिसने बहू को परिवार नियोजन के साधन अपनाने की जानकारी दी है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। करीब दो घंटे चलने वाले इस शिविर में पहले 20 मिनट परिचय, परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी के लिए 20 मिनट, खेल-खेल में जानने के लिए 20 मिनट व बाद में पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।

PHOTOS : दबंग हैं सीकर के किसान, 82 साल पहले #अंग्रेजों को भी ला दिया था घुटनों पर और अब सरकार की बारी


सास-बहू सम्मलेन 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 14 जिलों के सभी गांवों में आयोजित करवाए जाएंगे। सम्मेलन में सास-बहू प्रजनन व परिवार नियोजन के अनुभव को सांझा करेगी। इसके लिए ग्राम स्तर पर आशा सहयोगिनी व एएनएम को अधिकृत किया गया है। ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

शेखावाटी के इस छोरे का ऑस्ट्रेलिया में बजा डंका, भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

सम्मेलन में पहले एएनएम पांच गुब्बारों को सास-बहू को हवा में उछालने का खेल बताएगी। बाद में दो गुब्बारों को हवा में उछालने के बारे में बताकर संदेश देगी की छोटे परिवार को संभालना आसान होगा। इसी तरह जबेली दौड़ प्रतियोगिता, रूमाल झपटटा व चीनी कानाफूसी खेल खिलाया जाएगा।

पंजाब के गैंगस्टर का #SIKAR पुलिस को जवाब...हमने तो करवा दिया मर्डर, अब तुम्हें जो करना हो वो कर लो