
सीकर. परिवार की मुख्य धुरी सास-बहू की जुगल जोड़ी को अब चिकित्सा विभाग छोटे परिवार व परिवार नियोजन के साधनों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय करेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्रदेश के 14 जिलों में पहली बार सास-बहू सम्मेलनों का आयोजन करने जा रहा है।
सम्मेलन में एएनएम योग्य दंपति बहू व सास की सूची तैयार करेगी। सम्मेलन में दस सास-बहू के जोड़ों को बुलाया जाएगा। ऐसे सास जिसने बहू को परिवार नियोजन के साधन अपनाने की जानकारी दी है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। करीब दो घंटे चलने वाले इस शिविर में पहले 20 मिनट परिचय, परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी के लिए 20 मिनट, खेल-खेल में जानने के लिए 20 मिनट व बाद में पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।
सास-बहू सम्मलेन 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 14 जिलों के सभी गांवों में आयोजित करवाए जाएंगे। सम्मेलन में सास-बहू प्रजनन व परिवार नियोजन के अनुभव को सांझा करेगी। इसके लिए ग्राम स्तर पर आशा सहयोगिनी व एएनएम को अधिकृत किया गया है। ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सम्मेलन में पहले एएनएम पांच गुब्बारों को सास-बहू को हवा में उछालने का खेल बताएगी। बाद में दो गुब्बारों को हवा में उछालने के बारे में बताकर संदेश देगी की छोटे परिवार को संभालना आसान होगा। इसी तरह जबेली दौड़ प्रतियोगिता, रूमाल झपटटा व चीनी कानाफूसी खेल खिलाया जाएगा।
Published on:
09 Sept 2017 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
