25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इसलिए अस्पताल में कटेगी इस दूल्हे की शादी की पहली रात, जानिए क्या है दूल्हे की मजबूरी

राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर इलाके में हुई ये शादी रही बेहद चर्चा का विषय। शादी से एनवक्त पहले दूल्हा डेंगू की चपेट में आ गया।

2 min read
Google source verification
groom

सादुलपुर. डेंगू के उपचार के बाद गुुरुवार को एक युवक की बारात हिसार के अस्पताल से रवाना हुई। उक्त बारात की क्षेत्र में काफी चर्चा रही। वाट्स एप पर भी खूब वायरल हुई। बारात हरियाणा के गांव बहल गई है। दूल्हे की देखरेख के लिए बारात में निजी अस्पताल के चिकित्सक भी गए हैं।

जानकारी के मुताबिक परनामी अस्पताल हिसार के निदेशक डा. हेमंत दहिया ने बताया कि चूरू जिले के सादुलपुर निवासी श्रवण कुमार तीन-चार दिनों से बुखार से पीडि़त था। उसकी 23 नवंबर को शादी है। बुधवार रात निकासी के दौरान युवक की तबीयत खराब हो गई।

इन बदमाशों ने लाडनूं थानेदार पर दागी गोलियां तो इसलिए याद आया गैंगस्टर आनंदपाल

इस पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा जांच में डेंगू के लक्षण मिले। चकित्सकों ने उसे हिसार के परनामी अस्पताल में रैफर कर दिया। चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया। उसकी तबीयत में सुधार होने लगा है। लेकिन प्लेटलेट्स में गिरावट थी। प्लेटलेट्स नौ हजार के करीब बताई जा रही है, लेकिन प्लेट लेस्टस में तेजी से सुधार हो रहा है।

PHOTOS : कुछ भी कर सकते हैं सीकर के सांड, सुबह-सुबह एक ही झटके में रोक दी ब्रॉडगेज ट्रेन

दूल्हा बोला, मैं अब स्वस्थ हूं
युवक की शादी के मद्देनजर चिकित्सकों ने उपचार को सही मानते हुए अस्पताल से ही युवक को दूल्हा बनाकर बारात की रवानगी की। उन्होंने बताया कि फेरे होने के बाद युवक पुन: सीधे अस्पताल पहुंचेगा। पूर्णतया स्वस्थ होने के बाद ही अगले दो-तीन बाद छुट्टी दी जाएगी। हालांकि इस संबंध में दूल्हे ने बताया कि वह स्वस्थ है। लेकिन शहर में फैल रहे डेंगू एवं मौसमी वायरल के प्रति विभाग सतर्क नहीं है। गौरतलब है कि शहर में डेंगू रोग से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोग पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग