
10वीं में 99.33 फीसदी अंक पाने वाली साक्षी रात को एक बजे शुरू करती थी पढ़ाई, भूल गई टीवी- मोबाइल
सीकर. सपने वह नहीं होते तो हमे झूठी तसल्ली दें। सपने तो वह होते है जो आपकी नींद गायब कर दें। यह कहना है कक्षा दसवीं बोर्ड में 99.33 फीसदी अंक हासिल करने वाली साक्षी खाकल का। खाकल ने कक्षा दसवीं में आने के बाद कभी चार घंटे से अधिक नींद नहीं ली। वह रात को नौ बजे सो जाती और एक बजे जागकर पढ़ाई करने लग जाती। पढ़ाई का यह सिलसिला सुबह छह बजे तक जारी रहता। सात बजे स्कूल की बस में बैठते ही वह पढ़ाई शुरू कर देती। बेटी के पिता गिरधारी खाकल निजी स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। कक्षा दसवीं में प्रवेश होते ही होनहार ने 99 पार स्कोर करने का संकल्प लिया था। इसके लिए दस से बारह घंटे पढ़ाई करती। होनहार बेटी का कहना है कि मां सुनीता देवी व शिक्षकों का अहम रोल रहा। होनहार बेटी ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल बीदसर से पढ़ाई की।
मोबाइल, टीवी से दूर
पत्रिका से खास बातचीत में साक्षी ने बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा होने के बाद तक एक बार भी टीवी व मोबाइल के हाथ नहीं लगाया। पढ़ाई को लेकर तनाव कभी नहीं लिया। साक्षी ने साल में तीन बार पूरे पाठ्यक्रम का रिविजन किया।
सीख: शहर-गांव कुछ नहीं, जज्बा चाहिए
होनहार बेटी साक्षी का कहना है कि पढ़ाई के लिए शहर और गांव एक समान है। यदि विद्यार्थी के मन में पढ़ाई की लगन है तो वह गांव में रहकर भी इतिहास रच सकता है। बेटी ने गांव के स्कूल से ही पढ़ाई कर इतिहास रचा है।
मनीषा ने बढ़ाया सीकर विद्यापीठ का मान
सीकर. बसंत विहार स्थित सीकर विद्यापीठ सीनियर सैकण्डरी स्कूल के होनहारों ने भी सफलता का परचम लहराया है। संस्थान की छात्रा मनीषा ने 97.83, स्नेहा वर्मा ने 96.50, निधि चौधरी ने 95.17 फीसदी अंक हासिल किए है। संस्था निदेशक श्रवण हरितवाल ने होनहारों को सम्मानित किया।
सुभाष सेवद में मनाया जश्न
सीकर. सेवद बड़ी स्थित सुभाष विद्या मंदिर में कक्षा दसवीं के परिणाम की खुशी में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। संस्था निदेशक राजकुमार महला ने बताया कि संस्थान की छात्र मुस्कान जांगिड़ ने 97.17 फीसदी अंक हासिल किए है। निकिता बाजिया ने 94.83, रमेश कुमार ने 94.67, गरिमा महला ने 94.50 फीसदी अंक हासिल किए है। इस दौरान होनहार विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
Published on:
29 Jul 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
