16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांता क्लॉज ने बांटी बच्चों संग खुशियां

प्रभु ईशू के जन्मदिन क्रिसमस डे पर हुए विविध आयोजन, शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम व चर्चो में हुई प्रार्थनाएं

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Dec 26, 2019

सांता क्लॉज ने बांटी बच्चों संग खुशियां

सांता क्लॉज ने बांटी बच्चों संग खुशियां

सीकर. प्रभु ईशू का जन्मदिन क्रिसमस डे का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चर्चो में प्रार्थना सहित विविध आयोजन हुए। स्कूलों में भी क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। सांता क्लाज ने बच्चों को मिठाई, चॉकलेट व उपहार बांटे।
लियो क्लब ने क्रिसमस का पर्व रीको क्षेत्र स्थित कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ मनाया। क्लब मेंबर प्रकाश मंगनानी ने सांता क्लॉस बन कर बच्चों को उपहार के रूप में मिठाई व पाठय सामग्री बांटी। कार्यक्रम संयोजक सारिका कुमावत व अखिलेश कौशिक ने बताया कि इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष अनीश खान,आई.पी.डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सज्जन अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष मेघा अग्रवाल, सचिव शुभश्री गुप्ता, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
बच्चों को बांटे स्वेटर
सीकर. अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति, लायंस क्लब सीकर और यार-भायला वाटसएप ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में क्रिसमस के पर्व पर पुरोहित जी की ढाणी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 100 विद्यार्थिंयों को स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर मोटीवेशनल स्पीकर प्रमिला सिंह ने बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में भी जागरूक किया। लायंस क्लब अध्यक्ष कलीम खान व भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष नरेश प्रधान ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शरद शर्मा, गणेश अग्रवाल, प्रदीप मोदी, विजय कुमावत, नंदा कुमावत, सजना चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
क्रिसमस पर हुए आयोजन
सीकर. धोद रोड एवं पोलोग्राउंड स्थित विद्याश्रम स्कूल में क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाल मेले का भी आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाया। नन्हें विद्यार्थियों ने सांता क्लॉज की ड्रेस में उपहार बांटे। इससे पूर्व संस्थान की निदेशक मंजू लाटा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीईओ.अनुराधा शर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का भी समापन हुआ। निदेशक मंजू लाटा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रशासक डीएन पारीक व प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे भी मौजूद रहे।
केक काटकर दी पर्व की बधाई
सीकर. पिपराली रोड स्थित एमके मेमोरियल स्कूल में बुधवार को क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर बच्चों को उपहार दिए गए। बच्चों ने क्रिसमस ट्री बनाकर एक दूसरे के साथ पर्व की खुशियां बांटी। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन महावीर ढाका, निदेशक रामनिवास ढाका, सह निदेशक मनीष ढाका, प्राचार्य संगीता शर्मा व आशा शर्मा ने पर्व का महत्व बताया।
बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
सीकर.रीको एरिया स्थित इमानुएल मिशन स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार बुधवार को मनाया गया। इस दौरान स्कूल के मैनेजर ने प्रभु यीशु के जन्म के बारे में बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सांता ने केक काटा और बच्चो को उपहार बांटे। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल शशिकांत शर्मा, सेमुअल डेविड, राजीव सक्सेना आदि ने क्रिसमस का महत्व बताया व विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आखिर में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों में टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई अभिभावक भी मौजूद थे।