
वह जगह जहां से एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश। फोटो: पत्रिका
सीकर। अजीतगढ़ थाना इलाके में गुरुवार रात नकाबपोश बदमाश चौमूं मार्ग से करीब सवा 18 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ कर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम बूथ में तैनात गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की और जाते-जाते उसका मोबाइल भी छीन ले गए।
बदमाशों ने महज 14 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार सेपट ने बताया कि चौमूं रोड पर नारोलिया भवन की दुकानों में एसबीआइ का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम में गुरुवार को ही 17 लाख रुपए डाले गए थे। एटीएम में कुल सवा 18 लाख रुपए थे। गुरुवार रात 2.19 बजे मुंह पर कपड़ा बांधे छह बदमाश आए।
बदमाशों ने आते ही गार्ड गजेन्द्र सिंह उर्फ राजू के मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पैर बांध दिए। गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने लोहे की रॉड से मारपीट की। इसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। उसके बाद 14 मिनट में ही एटीएम उखाड़कर गार्ड का मोबाइल लेकर फरार हो गए। गार्ड जैसे-तैसे पास के मकान में रहने वालों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवाई। शुक्रवार सुबह पुलिस उप अधीक्षक उमेश गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर गोपीराम मीणा, असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार, सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। इधर वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
थानाधिकारी ने बताया कि वारदात का पता चलते ही नाकाबंदी करवा दी गई। इधर वारदात के बाद अजीतगढ़ पुलिस उप अधीक्षक उमेश गुप्ता के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमें आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने और चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले में लगी है।
Published on:
05 Jul 2025 07:17 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
