29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगंनबाड़ी केन्द्र के औचक निरीक्षण में एसडीएम को मिली कई कमियां

रामगढ़ शेखावाटी में कहीं कार्यकर्ता नहीं मिले तो एक जगह लगा मिली ताला

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ashish Joshi

Jul 09, 2021

आगंनबाड़ी केन्द्र के औचक निरीक्षण में एसडीएम को मिली कई कमियां

आगंनबाड़ी केन्द्र के औचक निरीक्षण में एसडीएम को मिली कई कमियां

सीकर/रामगढ़ शेखावाटी. एक वर्ष के करीब से कई आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्भवती महिलाओं आदि को पोषाहार का वितरण नहीं होने के बावजूद विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं देना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसा ही नजारा गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कस्बा के कई आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षक के दौरान देखने को मिला। निरीक्षण के समय कुछ केन्द्र पर कार्यकर्ता आदि नहीं मिले, वहीें एक केन्द्र पर तो ताला लटका हुआ मिला। उपखंड अधिकारी सुप्रिया कालेर, तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा ने गुरुवार को कस्बा के आथूना मौहल्ला के आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड 4, 5, व 6 में अगस्त 2020 से पोषाहार का वितरण नहीं होना पाया गया। जिस पर उपखंड अधिकारी सुप्रिया ने गंभीर लापरवाही मानते हुए बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर बबीता से शीघ्र इन केन्द्रों में मिलने वाले पोषाहार वितरण को सूचारू रूप से करवाने के निर्देश दिये। वहीं वार्ड 6 में आंगनबाड़ी केन्द्र में ताला लगे होने पर उन्होंने आक्रोश प्रकट करते हुए तत्काल आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता व सहयोगिनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। आशा सहयोगिनी के आंगनबाड़ी केन्द्र के बाहर बैठकर कार्य करने पर उन्होंने तत्काल बंद केन्द्र का ताला तुड़वाकर केन्द्र खुलवाकर भविष्य में ऐसी पुनरावृत्र्ति नहीं होने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता, सहयोगनियों, व आशा सहयोगियों से तय समय पर केन्द्र पर उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका उपाध्यक्ष जमील कुरैसी के नेतृत्व में पार्षदों ने उपखंड अधिकारी से मिलकर कस्बा के आथूना मोहल्ला के केन्द्रों में कार्यरत कार्यकत्र्ता, सहयोगनियों आदि के नहीं आने, केन्द्रों के ताले लगे रहने व एक वर्ष के करीब से गर्भवर्ती महिलाओं को पोषाहार का वितरण नहीं होने की जानकारी दी थी। जिस पर उपखंड अधिकारी ने गुरूवार को केन्द्रों का निरीक्षण दिया। को सरकार की ओर से गर्भवर्ती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये आवश्यक पोषक तत्व की पूर्ति हेतु पूरक पौषाहार का वितरण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पालिका उपाध्यक्ष जमील कुरैसी, पार्षद जावेद सैय्यद मौजूद रहे।
--------------------
चार केन्द्र पर नहीं हो रहा है पोषाहार का आवंटन
कस्बा के चार आंगनबाड़ी केन्द्र पर करीब एक वर्ष से गर्भवर्ती महिला, धात्री व बच्चों के लिये पोषाहार का वितरण नहीं हो पा रहा है। इनके लिये विभाग की ओर से राशन डीलर के माध्यम से पौषाहार की दाल, चावल आदि आंवटित होता है। मगर कस्बा के वार्ड 4, 5, 6 व 12 के आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं को राशन डीलर के पास पिछले अगस्त 20 से अभी तक पोषाहार वितरण के लिये आवंटित नहीं हो पा रहा है। इसकी जानकारी आगंनबाड़ी केन्द्र सुपरवाईजर ने लिखित में उच्चाधिकारियों को भी निरन्तर देने के अभी तक सुधार नहीं हो पाया है।
---------------------
इनका कहना है
कस्बा के आथूना मौहल्ला के आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमितिता की शिकायत मिलने पर चार केन्द्रों का निरीक्षण किया, निरीक्षण में एक केन्द्र में ताला लगा पाया गया, वहीं केन्द्र पर पौषाहार का वितरण नहीं होना पाया गया। इसके लिये सुपरवाईजर को सुधार के निर्देश दिये है।
सुप्रिया कालेर, उपखंड अधिकारी, रामगढ़ शेखावाटी।
----------------------
कस्बा के चार केन्द्रों पर लम्बे समय से पौषाहार का वितरण तकनीकी खामी के कारण नहीं हो पा रहा है। इसकी लिखित में सूचना उच्चाधिकारियों को दे रखी है।
बबीता, सुपरवाईजर, आगंनबाड़ी केन्द्र, रामगढ़ शेखावाटी।