
Hospital inspection News: एसडीएम गुप्ता ने किया अस्पताल में दवा स्टोर व डीडीसी का निरीक्षण
सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे के राजकीय कपिल जिला अस्पताल में मंगलवार को उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता सुबह निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों की स्टोर में प्रभारी से जानकारी ली। जिसमे अधिकतर दवाईयां उपलब्ध पाई गई, जो उपलब्ध नहीं थी उनको मंगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डॉ सुमित गर्ग व अन्य स्टाफ साथ थे। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में मंगलवार के अंक में ‘बीमार को और बीमार बना रही अस्पताल की व्यवस्थाएं’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम गुप्ता ने स्टोर के अलावा सभी डीडीसी काउंटारों का निरीक्षण कर फार्मासिस्टों को दिशा निर्देश दिए। निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को दवाई लेने में किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करने की हिदायत दी। हालांकि एसडीएम सभी डीडीसीयों पर व्यवस्था को देख संतोषजन नजर आए। इससे पहले छावनी स्थित अस्पताल में भी एसडीएम गुप्ता ने डीडीसी का निरीक्षण किया।
दस वर्ष फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
नीमकाथाना. दस वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी कस्तूर कुमार ने बताया कि भोजमेड़ निवासी प्रकाश सिंह फरार चल रहा था। मुखबीर की सूचना से आरोपी को पुलिस ने धरपकड़ लिया।
आशीर्वाद व सम्मान समारोह आयोजित
नीमकाथाना. डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण सेवा समिति के द्वितीय अनुसूचित जाति विवाह सम्मेलन का रविवार को दा रॉयल पैलेस गार्डन में आशीर्वाद एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजि किया गया। महासचिव कैलाश वर्मा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता डॉ एलएन जाटोलिया ने की। समाज के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देकर विवाह पंजीयन करवाया गया। सभी भामाशाहों, कार्यकर्तावो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सयोंजक राजेन्द्र मेहरानियाँ ने सम्मेलन की सफ लता पर सभी भमाशोहों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी भामाशाह की भूमिका निभाई। समिति के द्वारा आगामी दिनों शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर किशोर सिंघल, अध्यक्ष कपिल देव पुरानाबास, रतिराम पुरानाबास, शम्भूदयाल मेहरानिया, जयसिंह खारडिय़ा, फूलचंद, नेमीचंद माहिच, बृजलाल कि़लानिया, देवी प्रसाद, बलबीर अभय, ईश्वर सुरेला, चांदमल मेघवंशी, संजय वर्मा, हरफू ल मरोडिया, रोशन मुंडोतिया, उमेश मुंडोतिया, अमिताभ झालरा, प्रह्लाद मेहरानियां, अशोक वर्मा, बंशीधर सुरपुरा, हरिकिशन इंदुलिया, सरोज इंदुलिया, निर्मला वर्मा सहित समाजनके अनेक लोग उपस्थित थे।
Published on:
20 Apr 2022 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
