
यहां देखिए जिंदगी दांव पर लगाते है लोग
सीकर . सीकर के रेलवे स्टेशन पर हर रोज सैकड़ों लोग जीवन का दांव लगा रहे हैं। यह समस्या रेलवे स्टेशन से लेकर नवलगढ़ रोड पुलिया तक बनी है। यहां यात्रियों के साथ राहगीर भी हर समय पटरियां पार करते हैं। रेलों का संचालन बढऩे के बाद भी इस समस्या के समाधान का प्रयास नहीं किया जा रहा है, जबकि डीआरएम के दौरे के दौरान भी यह स्थिति सामने आई थी। रेलवे की लापरवाही यहां कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। जबकि इस समस्या के समाधान के लिए करीब पांच वर्ष पहले नवलगढ़ रोड पुलिया पर फुट ऑवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए सीकर के सांसद ने भी राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन यह फुट ऑवर ब्रिज कागजों से बाहर भी नहीं आ पाया।
हजारों लोगों की परेशानी का नहीं कोई समाधान
नवलगढ़ रोड पुलिया के पास हजारों की संख्या में कोचिंग विद्याथी और लोग रहते हैं। इन लोगों को पुलिया पार कर ही शहर की तरफ आना होता है। पुलिया पर कोई फुट ऑवर ब्रिज नहीं बना है। ऐसे में लोगों ने पटरियों पर आम रास्ता बना लिया। स्थिति यह है कि सुबह से लेकर देर रात पुलिया के नीचे लोग पटरी पार करते देखे जा सकते हैं।
स्टेशन पर भी नहीं है किसी की नजर
रेलवे स्टेशन पर भी पटरी पार करने वालों पर किसी की नजर नहीं है। टे्रन आने पर यहां भी पटरी पार करने का सिलसिल चलता रहता है। जान जोखिम में डालकर पटरी पार करने वालों को रोकने वाला कोई नहीं है। वहां तैनात जीआरपी के जवान भी इस मामले में गंभीरता नहीं बरत रहे।
जयपुर से हिसार तक जल्द नई टे्रन
सीकर ञ्च पत्रिका. शेखावाटी के लोगों को जल्द नई ट्रेन मिलने जा रही है। यह ट्रेन जयपुर से हिसार तक चलेगी। इस ट्रेन के चलाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड में भी स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन अभी तक इसके मार्ग को अंतिम रूप नहीं दिया सका है। सूत्रों का कहना है कि मार्ग तय होने पर इस माह के अंत तक इस रेल का संचालन शुरू हो सकता है। रेलवे ने इस ट्रेन का मार्ग सीकर, चूरू, सादुलपुर से हिसार तय कर दिया। बाद में इस ट्रेन झुंझुनूं होकर चलाने की मांग के चलते रेलवे इस पर विचार कर रहा है।
झुंझुनूं ट्रेक पर कम है रेल
रेल के संचालन की स्थिति को देखे तो झुंझुनूं ट्रेक पर चूरू की बजाय ट्रेन का कम संचालन हो रहा है। डेली ट्रेन की स्थित देखे तो झुंझुनूं मार्ग पर महज दो फेरे हैं, जबकि चूरू मार्ग पर चार ट्रेन के फेरों का प्रतिदिन संचालन हो रहा है। प्रतिदिन जाने वाली बांद्रा ट्रेन भी इस मार्ग से चलाई जा रही है।
प्रशासन ने तोड़ी दीवार, हजारों लोगों ने बनाया आम रास्ता
पटरी पार करने की बढ़ती समस्या के समाधान के लिए रेलवे ने पिछले वर्ष दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया था। लेकिन बरसात में नवलगढ़ रोड पर पानी भरने के बाद प्रशासन ने इस दीवार को तुड़वाकर पानी की निकासी रेलवे लाइनों की तरफ कर दी। इसके बाद से लोगों ने इसे आम रास्ता बना लिया।
Published on:
24 Nov 2019 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
