11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीकर में कोरोना के 179 एक्टिव मरीज, शहर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को फिर कोरोना के सात नए मरीज मिले। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 179 हो गई। जिनका विभिन्न जगहों पर उपचार जारी है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 04, 2021

सीकर में कोरोना के 179 एक्टिव मरीज, शहर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

सीकर में कोरोना के 179 एक्टिव मरीज, शहर में मिले सबसे ज्यादा मरीज

(Seven Corona Positive Found in Sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को फिर कोरोना (Corona Virus) के सात नए मरीज मिले। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 179 हो गई। जिनका विभिन्न जगहों पर उपचार जारी है। इधर, नए केस के बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 9 हजार 680 पहुंच गई। जिनमें से 9 हजार 399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

सीकर शहर में मिले ज्यादा मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को सीकर जिले में सात नए कोरोना (Covid 19) मरीज मिले। जिनमें से सबसे ज्यादा पांच मरीज सीकर शहर से सामने आए। सीकर शहर के अलावा एक- एक कोरोना मरीज फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सात कोरोना मरीजों में से चार लक्षणात्मक संक्रमित पाए गए हैं। जबकि दो नजदीकी संपर्क में आने व एक अन्य शख्स रेण्डम सैम्पल की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

अब तक 1 लाख 80 हजार 64 सैम्पल की जांच
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 1 लाख 80 हजार 64 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 67 हजार 907 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं, 637 सैम्पल की जांच अब भी प्रक्रियाधीन हैं। बात रिकवरी दर की करें तो सीकर जिले की रिकवरी दर गिरकर 97.10 प्रतिशत पहुंच है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जिलेभर में 247 नए सैम्पल लिए गए।

7 हजार 91 ने लगाया कोरोना टीका
स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिले के चयनित अस्पतालों में 7 हजार 91 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फतेहुपर ब्लॉक में 960, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 697, कूदन ब्लॉक में 204, पिपराली ब्लॉक में 686, दांता क्षेत्र में 1338, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 169, खण्डेला ब्लॉक में 869, नीमकाथाना ब्लॉक में 1765 तथा सीकर शहर के 403 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। जिनमें से 6 हजार 910 लोगों को टीके की पहली डोज लगाई गई।