19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात्रि चौपाल में छाया श्रमिक डायरी का मुद्दा

आबादी भूमि विस्तार के लिए चलेगा अभियानकलक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्देश

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Suresh Sharma

Nov 23, 2019

रात्रि चौपाल में छाया श्रमिक डायरी का मुद्दा

रात्रि चौपाल में छाया श्रमिक डायरी का मुद्दा

बावड़ी. ग्राम पंचायत लाखनी की राउमावि. में शुक्रवार को कलक्टर यज्ञमित्र सिंह देव ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की जनसुनवाई की गई। कलक्टर का स्वागत किया। कलक्टर ने कहा कि जो ग्राम पंचायत की आबादी भमि के अतिरिक्त जो बसावट हो रही है उसके बारे में जिले में राजस्व एवं पंचायतीराज के अधिकारीयों से चर्चा कर जल्द ही आबादी विस्तार के लिए अभियान चलाया जायेगा। प्रत्येक विभाग के अधिकरी राज्य एवं केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार जनसुनवाई कर प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही आमजनों को राज्य व केन्द्र सरकार की जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के राकेश लाटा ने राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम 2011 तथा राजस्थान सुनवाई के अधिकार अधिनियम 2012 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
महेश कुमार बाजिया व ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने ढाणियों में पानी की पाइपलाइन डलवाना, लाखनी से चारणवास तक डामरीकरण, लाखनी से रींगस तक सडक़ निर्माण, आबादी क्षेत्र के निकट रास्ते को चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटना, कई माह से श्रमिक डायरी नहीं बन रही जिसको बनवाना सहित करीब पांच परिवाद आये। कलक्टर ने खण्डेला विकास अधिकारी रोमा साहरण को श्रमिक डायरी के समाधान करवाने के लिए निर्देशित किया गया। उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह चौधरी ने रात्रि चौपाल के समय महिलाओं के घूंघट प्रथा को देखकर कहा कि 21वीं शताब्दी के अनुसार महिला व पुरूषों को चलना चाहिए तथा पुरानी घंूघट प्रथा का हटना के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सरपंच सन्तोष देवी बाजिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉ विकास परियोजना अधिकारी भवानी सिंह मीणा एवं खण्डेला ब्लॉक स्तरीय सम्बधित सभी अधिकारी मौजदू रहे।
विधायक कोटे से 45 कार्य स्वीकृत
सीकर. विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिले में विधायक कोटे से 45 नए कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से सीकर की गुंगारा, धर्मशाला, पलासरा, श्यामगढ़, सिंहासन, कुशलपुरा, कुडली, दौलतपुरा, कोलीड़ा, लक्ष्मणगढ़ की नरोदड़ा, भूमा बड़ा, खींवासर, खूडी बड़ी, कुमास जाटान, घिरणियां, बिडोदी बड़ी, बीदासर, दांतारामगढ़ की ग्राम पंचायत चैनपुरा, भदाला की ढाणी, शिश्यू, विधानसभा क्षेत्र धोद की ग्राम पंचायत लोसल छोटी, भीमा, कंवरपुरा, पेवा, जेरठी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य होंगे।