21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में क्रिकेट की पिच पर छाया सीकर, तीन खिलाडिय़ों का रणजी में चयन

हिमांशु व मुकूल पहली बार तो आदित्य दूसरी बार खेलेगा रणजी

2 min read
Google source verification

सीकर

image

AJAY SINGH

Jan 15, 2023

हिमांशु व मुकूल पहली बार तो आदित्य दूसरी बार खेलेगा रणजी

हिमांशु व मुकूल पहली बार तो आदित्य दूसरी बार खेलेगा रणजी

क्रिकेट की पिच पर सीकर के खिलाडिय़ों की बादशाहत बढ़ रही है। आरसीए की विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के दम पर जिले के तीन खिलाडिय़ों को राजस्थान रणजी टीम में जगह मिली है। यह पहला मौका है जब एक साथ हमारे तीन खिलाड़ी रणजी टीम में शामिल हुए है। एसबीएस क्रिकेट एकेडमी सबलपुरा के हिमांशु नेहरा व मुकूल चौधरी का चयन हुआ है। वहीं राजस्थान अंडर 23 की कप्तानी कर चुके आदित्य गढ़वाल को भी राजस्थान रणजी टीम में जगह मिली है। गढ़वाल इससे पहले भी रणजी टीम में शामिल रहे चुके है। जबकि हिमांशु व मुकूल को पहली बार राजस्थान रणजी टीम में मौका दिया है। तीन खिलाडिय़ों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुभाष जोशी ने खुशी जताई है। होनहारों ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत में बताया कि नियमित अभ्यास और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। सबलपुरा स्थित एसबीएस एकेडमी के निदेशक विजेन्द्र पचार ने बताया कि एकेडमी के दो खिलाडिय़ों का एक साथ राजस्थान रणजी टीम में चयन होना सीकर क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है। दोनों खिलाडिय़ों ने सफलता का श्रेय एसबीएस क्रिकेट एकेडमी के कोच व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोगिंया व निदेशक विजेन्द्र पचार को दिया है। दोनों खिलाडिय़ों ने अपने कॅरियर की शुरूआत एसबीएस एकेडमी से की। उन्होंने बताया कि एकेडमी में जो माहौल मिला उसी के दम पर यह सफलता मिली है। इधर, आदित्य गढ़वाल वर्तमान में इंडियन बैंक में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

संघर्ष: बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए बेच दी स्कूल
हिमांशु के पिता रोहिताश्व सिंह ने बताया कि बेटे की बचपन से रूचि क्रिकेट में थी। इसके लिए उन्होंने अपने बेटे का एसबीएस क्रिकेट एकेडमी में दाखिला कराया। वहीं मुकूल चौधरी के परिवार ने क्रिकेट के कॅरियर को संवारने के लिए सीकर में पूरे परिवार ने रहकर बेटी को तैयारी कराई।

सीकर क्रिकेट के लिए बड़ी बात
किसी दौर में सीकर के खिलाडिय़ों का राजस्थान अंडर 14 व 19 के फॉर्मेट में चयन होना ही बड़ी बात होती थी। लेकिन अब जिले से तीन-तीन खिलाडिय़ों का चयन होना उपलब्धि है। यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जिला क्रिकेट संघ का भी इसमें काफी सहयोग मिला।
विजेन्द्र पचार, एक्सपर्ट,सीकर

नियमित अभ्यास से मिली सफलता
चयनित खिलाड़ी हिमांशु व मुकूल चौधरी ने बताया कि बचपन से क्रिकेट का क्रेज था। लेकिन कॅरियर की राहें नहीं मिली। स्कूली क्रिकेट से कॅरियर शुरू किया।