
Video: शहीद जाखड़ की प्रतिमा का अनावरण हुआ
नीमकाथाना. शहीद राइफ लमैन ओमप्रकाश जाखड़ की प्रतिमा के अनावरण समारोह पर मंगलवार को कार्यक्रम हुआ। पूर्व कमांडिंग ऑफिसर 11 राजरिफ ब्रिगेडियर जेएस शेखावत ने प्रतिमा का अनावरण किया। अतिथियों एवं सेना के जवानों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अतिथियों ने वीरांगना सुमित्रा देवी सहित अनेक शहीद परिवारों की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि आज सेना के जवानों की वजह से ही हमारा देश सुरक्षित हैं। कार्यक्रम में आईएएस प्रीतम जाखड़, रालोसपा महासचिव मनीष चौधरी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी, वीरांगना कविता सामोता, संगीतकार संत प्रकाश दास व अनेक पूर्व सेना के मेजर आदि थे। वहीं निर्झरा धाम पर चल रहे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का भी मंगलवार को समापन भी हो गया। वक्ताओं ने कहा कि धर्म के प्रति इतना अच्छा कार्यक्रम करवाया एक विशाल मन्दिर बनवाया और गोशाला का निर्माण करवाया। इस दौरान आयोजक राजकुमार जाखड़ व संजय चौधरी ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया।
Updated on:
17 May 2023 11:25 am
Published on:
17 May 2023 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
