
शाहीन बाग: सीकर के शाहीन बाग में आज पैर रखने की जगह नहीं...
सीकर. नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के विरोध में सीकर में बने शाहीन बाग में चौथे दिन बुधवार को महिलाओं का सैलाब उमड़ा। भीड़ इतनी थी कि स्थल पर पैर रखने की जगह तक नहीं थी। खचाखच भरे पांडाल में इस दौरान महिलाओं ने जमकर आक्रोश के तेवर दिखाए। बेटियों ने देशभक्ति के तराने व नज्मे प्रस्तुति की। कार्यक्रम को कई लोगों ने संबोधित किया।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के विरोध में शाहीन बाग में महिलाओं का प्रदर्शन अब देश में एक मुद्दा बन चुका है। विवादित नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग समेत देश के कोने-कोने में इसके विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शाहीन बाग में पिछले 43 दिनों से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही देश के कई अन्य शहरों लखनऊ, पटना, हैदराबाद, मुंबई, सहित कई जगहों पर भी लोग प्रमुखता से प्रदर्शन किया जा रहा है। इन शहरों की फेहरिस्त में सीकर ने भी अपना नाम जोड़ लिया है।
गूंज रहा नारा... ‘हमको चााहिए आजादी’
देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में गूजने वाले नारे सीकर में भी सुनाई दिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले नारे हमको चाहिए आजादी की गूंज शेखावाटी में सुनाई दी। सीकर के शाहीन बाग में महिलाओं और युवाओं ने ये नारे जमकर लगाए।
Published on:
29 Jan 2020 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
