
CRPF Cobra commando Vikash Jakhar
सीकर.
23 नवम्बर 2016 की सुबह का सूरज उगने को है। हम नक्सलियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन पर झारखण्ड के लातेहर जिले के गांव करमडीह में हैं। नक्सलवादियों को हमारी गतिविधि की भनक लग जाती है। वो करीब 50 की संख्या में नदी किनारे घात लगाकर बैठे हैं। नदी करीब 200 मीटर चौड़ी है, जिसमें 100 मीटर मिट्टी के बाद बर्फ से ठन्डे पानी का तेज बहाव है।
सीआरपीएफ की कमांडो फोर्स की विशेष कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ के नेतृत्व में 17 जवानों की टुकड़ी नदी की तरफ बढ़ रही है। इस टुकड़ी के तीन जवान जो नेविगेटर की भूमिका में हैं। सबसे आगे चल रहे हैं। वो जैसे ही जंगल से निकलकर नदी के खुले मिट्टी वाले क्षेत्र में पहुंचते हैं तो सामने घात लगाकर छिपे बैठे नक्सली हमला कर देते हैं।
तीन जवान दुश्मन की भयंकर गोलीबारी के बीच फंस जाते हैं। उनकी जान पर बन आती है। उनके पास बाहर निकलने का कोई भी विकल्प नहीं बचता है। साथियों को बचाने व नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए असिस्टेंट कमांडेंट विकास जाखड़ नक्सलियों पर काउंटर अटैक करने का फैसला लेते हैं। तय करते हैं कि नक्सलियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए विकास जाखड़ अपनी टीम के साथ तुरंत रणनीति बनाते हैं और नक्सली जिस तरफ से फायर कर रहे होते हैं उन्हीं की तरफ जाकर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर देते हैं। दुश्मन की भारी गोलीबारी के बीच बिना जान की परवाह किए अपने साथियों को लेकर हाड़ कंपा देने वाले ठंडे पानी के गहरे बहाव में कूद जाते हैं और दुश्मन की पोजिशन को कब्जे में ले लेते हैं। इस बीच नक्सली इनकी पोजिशन पर हैण्ड ग्रेनेड फेंकते हैं जिससे अपने आप को बचते हुए त्वरित कार्रवाई करके उस नक्सली को मार गिराया जाता है।
कोबरा की इस टुकड़ी का ये हौसला देख नक्सली भाग खड़े होते हैं। करीब पौने एक घंटे तक चले इस एनकाउंटर में न केवल सीआरपीएफ के तीनों जवानों की जान बचाई गई बल्कि सात नक्सलियों को भी ढेर किया गया। कोबरा, सीआरपीएफ की टीम ने मौके से छह नक्सलियों के शव बरामद किए। वहीं एक शव नक्सली अपने साथ लेकर भाग गए।
23 अप्रैल की शाम को मिलेगा शौर्य चक्र
-VIKASH JAKHAR राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जाखड़ो का बास के रहने वाले हैं।
-वर्तमान में विकास जाखड़ झुंझुनूं जिला मुख्यालय की इंदिरा कॉलोनी में रहते हैं।
-वर्ष 2010 की परीक्षा उत्तीर्ण कर विकास जाखड़ ने 2013 में CRPF ज्वाइन की।
-23 नवम्बर 2016 के इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने पर 26 जनवरी 2017 को शौर्य चक्र देने की घोषणा हुई।
-23 अप्रेल 2018 की शाम को साढ़े छह बजे राष्ट्रपति भवन में विकास जाखड़ को राष्ट्रपति शौर्य चक्र प्रदान करेंगे।
- इस उपलब्धि पर राजस्थान सरकार साढे आठ लाख रुपये एवं 25 बीघा (पक्की) सिंचित जमीन इंदिरा गांधी नहर परियोजना पर इनाम स्वरूप देती है।
Published on:
20 Apr 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
