
अंत्योदय योजना के जनक थे शेखावत
बाबोसा को किया नमन
सीकर। पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भैरोसिंह शेखावत की जयंती भाजपा की ओर से पतासा की गली स्थित जिला कार्यालय में मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने शेखावत के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा राज्य के हित में किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला। भाजपा नेता गिरीश प्रधान ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा की निवर्तमान जिला महामंत्री इन्द्रा चौधरी ने भैरोसिंह शेखावत को सच्चा समाजसेवी एवं हरदिल अजीत राजनेता बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अन्त्योदय जैसी योजना को लागू करवाना ही उनकी गरीबों के बारे में सोच का परिणाम रही। उन्होंने उन्हें गरीबों का सच्चा मसीहा बताया।
वरिष्ठ नेता सुरेश अग्रवाल ने कहा वे हमेशा राजनीति में सुचिता के पक्षधर रहें और सदा सिद्धान्तों की राजनीति की। उन्होंने उनके सीकर से जुड़ाव के बारे में भी बताया। अंत में मंडल अध्यक्ष सुरेश सैनी ने आभार व्यक्त किया।
खाचरियावास. कस्बे के रेफरल अस्पताल के पास बने शेखावत स्मारक पर मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरोसिंह शेखावत की 95वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। शेखावत के स्मारक पर लगी बाबोसा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर प्रार्थना सभा की गई। इस दौरान समाजसेवी चिरंजीलाल ने कहा कि स्व. शेखावत अंत्योदय योजना के जनक थे। उन्होंने उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। टैगोर विद्या भारती सीनियर विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा की। इस दौरान भैरोसिंह शेखावत अमर रहे के नारे भी लगाए। इधर शेखावत धर्मशाला में मां भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में माइग्रेन रोग निवारण शिविर लगाया गया जिसमें माइग्रेन रोग विशेषज्ञ योगाचार्य रामेश्वर लाल शर्मा ने सेवाएं दी। इस मौके पर सहकारी समिति अध्यक्ष डी पी सोलंकी, चिकित्सा प्रभारी मालीराम शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा, किशन लाल मांडिय़ा,सरवन बुरडक़, राजेश जैन, मुकेश शर्मा, बाबूलाल हल्दूनिया, शेर सिंह शेखावत, हिम्मत सिंह, देवेंद्र सोलंकी, भीवसिंह शेखावत, श्याम शर्मा, रवि पुजारी, राजकुमार, गुमाना राम, शिवशंकर धूत, सरवन गढ़वाल, लोकेश, सुभाष, सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
लक्ष्मणगढ़. पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की जयंती पर मंगलवार को भाजपा की ओर से विद्याधर नगर स्थित शेखावत के समाधि स्थल पर मनाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, केन्द्रीय प्रकाश जावड़ेकर, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्य सभा सांसद ओमप्रकाश माथुर, राजस्थान सरकार के मंत्री राजेन्द्र राठौड़ तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जयपुर संभाग प्रभारी विष्णू भुत सहित अनेक भाजपाईयों ने शेखावत की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने शेखावत को राजस्थान भाजपा का आधार स्तम्भ करार दिया।
श्रीमाधोपुर. कस्बे की युवा शक्ति ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की जयंती मनाई। विवेक जोशी ने बताया कि डॉ माधव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भैरों सिंह शेखावत की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एडवोकेट बाबूलाल शर्मा] गोविन्द सैनी, सोनू गोठवाल, विनायक इंदोरा, अनिल शर्मा व सौरभ शर्मा समेत अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लोसल. भाजपा मंडल ने पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोङ्क्षसह शेखावत की जयंती कस्बे की हनुमान धर्मशाला में मनाई गई। राजकुमार शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों का अपने जीवन में ग्रहण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर धोद विधायक गोरधन वर्मा, शोभसिंह अनोखू, गोंविदराम बिजाणियां, सुमित्रा टाटनवाला, सुमन कुमावत, सुरजमल जाटोलिया, मुन्नी देवी मिश्रा, प्रहलाद सोनी आदि मौजूद रहे।
Published on:
24 Oct 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
