15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर: शेखावाटी विश्वविद्यालय ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के चलते शुक्रवार को कॉलेज और विवि में अभ्यर्थियों की भीड़ रही।

2 min read
Google source verification
sikar news

खुशखबर: शेखावाटी विश्वविद्यालय ने बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तिथि, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि के परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के चलते शुक्रवार को कॉलेज और विवि में अभ्यर्थियों की भीड़ रही। शुक्रवार शाम छह बजे तक 2 लाख 30 हजार 740 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन जमा हुए है। लेकिन अभी भी एक लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन जमा नहीं करा पाए। शुक्रवार को भी पोर्टल के सर्वर ने विद्यार्थियों को खासा परेशान किया। ऐसे में परीक्षार्थियों की समस्या को देखते हुए शेखावाटी विश्वविद्यालय ने अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अभ्यर्थी अब 20 दिसंबर तक आवेदन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले छात्र संगठनों ने परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्मो की तिथि दस दिन और बढ़ाने की मांग की थी।

सबसे ज्यादा यूजी के आवेदन
विश्वविद्यालय के अनुसार 2 लाख 30 हजार 740 परीक्षा आवेदनों में स्नातक कला, वाणिज्य व विज्ञान के 1 लाख 78 हजार , 650 आवेदन बीबीए एवं बीसीए तथा 51000 हजार आवेदन पीजी के ऑनलाइन भरे जा चुके हैं। लॉ एवं बीएड को छोडकऱ सभी परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है। इस बार परीक्षा के आवेदन फॉर्म तो ऑनलाइन भरे जा रहे है। लेकिन हार्ड कॉपी कॉलेज स्तर पर जमा हो रही है। इसके चलते कॉलेजों में भी लंबी कतारे नजर आ रही है। परीक्षार्थी त्रुटि सुधार के लिए भी विवि व कॉलेजों के चक्कर लगा रहे हैं।

सबसे ज्यादा कॉलेज भी यहां
प्रदेश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की संख्या सबसे अधिक है। सीकर व झुंझुनूं के 500 से अधिक कॉलेज विवि से संबद्धता प्राप्त है। पिछले साल सभी संकायों में करीबन चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा आवेदन किया था। इस साल यह आंकड़े इससे भी अधिक के पार होते नजर आ रहा हैं।

इनका कहना है:
विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए शेखावाटी विश्वविद्यालय ने परीक्षा की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है। अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के अब 20 दिसंबर तक परीक्षा आवेदन कर सकेंगे।
डा. मुनेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक, शेखावाटी विश्वविद्यालय।