9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शेखावाटी विवि की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़झाला, चुपके से कर दिया खेल

शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया भी खटाई में पड़ती नजर आ रही है। क्योंकि कुलपति प्रो. भगीरथसिंह बिजारणियां 10 जून 2022 के बाद तय नियमानुसार कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले पाएंगे।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

May 22, 2023

education news

भर्ती में अनियमितता से युवाओं में बढ़ रहा आक्रोश...

यादवेन्द्र सिंह राठौड़.
शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया भी खटाई में पड़ती नजर आ रही है। क्योंकि कुलपति प्रो. भगीरथसिंह बिजारणियां 10 जून 2022 के बाद तय नियमानुसार कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले पाएंगे। ऐसे में इतने कम समय में भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाने की संभावना भी कमजोर होती दिख रही है। वहीं विश्वविदयालय के डॉ. रविंद्र कटेवा परीक्षा निदेशक, डिप्टी रजिस्ट्रार और विद्या परिषद के सदस्य हैं। वे बोम की 15 अक्टूबर 2022 की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य रह चुके। डॉ. कटेवा ने यूनिवर्सिटी के काॅमर्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया है। वहीं यूनिवर्सिटी के ही सहायक कुलसचिव परीक्षा एवं शोध प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने भी आवेदन किया है। इसको लेकर भी युवाओं की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे है। पूर्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी व डॉ. हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रियाएं निरस्त हो चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिर्वसिटी, जयपुर में चूरू के डॉ. एसके सैनी और अलवर के डॉ. कर्णसिंह बोम के सदस्य थे। से दोनों बोम की मीटिंग्स अटैंड करते रहे और आवेदन पत्र आने पर इन दोनों ने सन 2022 में अलग-अलग पदो के लिए आवेदन किया था। डॉ. एसके सैनी ने प्रोफेसर के पद और डॉ कर्णसिंह ने डिप्टी रजिस्ट्रार के पद के लिए आवेदन किया था। इस पर किसी ने इन दोनों की राज्यपाल के यहां लिखित शिकायत की थी। इस पर राज्यपाल ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवस्वरूप को पत्र भेजा। वीसी ने 26 नवंबर को बोम की बैठक बुलवाई। बोम में निर्णय हुआ कि सरकार को रिपोर्ट करें व सिर्फ प्रोफेसर के पद की भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी कर दें। साथ ही डिप्टी रजिस्ट्रार के परिणाम को रोक दिया जाए।

राज्यपाल ने हरिदेव जोशी विवि की भर्ती प्रकिया निरस्त की थी :
हरिदेव जोशी जनसंचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही भर्तियों को लेकर उठे विवादों का को लेकर राजभवन ने 1 फरवरी 2022 को एक आदेश जारी कर विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। क्योंकि विवि के तत्कालीन कुलपति ओम थानवी का कार्यकाल 8 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा था। पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने कुलपति ओम थानवी पर भर्ती नियमों की अवहेलना करने के गंभीर आरोप लगाते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा था। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की थी। इस मामले में शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. भगीरथसिंह बिजारणियां से बात करने की काेशिश की लेकिन उन्होंने फाेन नहीं उठाया।