scriptShekhawati University's recruitment process messed up, played secretly | शेखावाटी विवि की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़झाला, चुपके से कर दिया खेल | Patrika News

शेखावाटी विवि की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़झाला, चुपके से कर दिया खेल

locationसीकरPublished: May 22, 2023 12:38:57 pm

Submitted by:

Ajay Sharma

शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया भी खटाई में पड़ती नजर आ रही है। क्योंकि कुलपति प्रो. भगीरथसिंह बिजारणियां 10 जून 2022 के बाद तय नियमानुसार कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले पाएंगे।

education news

यादवेन्द्र सिंह राठौड़.
शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों की भर्ती प्रक्रिया भी खटाई में पड़ती नजर आ रही है। क्योंकि कुलपति प्रो. भगीरथसिंह बिजारणियां 10 जून 2022 के बाद तय नियमानुसार कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले पाएंगे। ऐसे में इतने कम समय में भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाने की संभावना भी कमजोर होती दिख रही है। वहीं विश्वविदयालय के डॉ. रविंद्र कटेवा परीक्षा निदेशक, डिप्टी रजिस्ट्रार और विद्या परिषद के सदस्य हैं। वे बोम की 15 अक्टूबर 2022 की बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य रह चुके। डॉ. कटेवा ने यूनिवर्सिटी के काॅमर्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन किया है। वहीं यूनिवर्सिटी के ही सहायक कुलसचिव परीक्षा एवं शोध प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने भी आवेदन किया है। इसको लेकर भी युवाओं की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे है। पूर्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी व डॉ. हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रियाएं निरस्त हो चुकी हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.