
सीकर.
शुक्रवार को दिनभर चली धूलभरी आंधी ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन को अस्पताल पहुंचा दिया। आंधी के कारण पिकअप चालक को कार दिखाई नहीं दी और टक्कर लगने से कार में सवार शिवभगवान पुत्र बलदेवाराम की मौत हो गई। जबकि घटना में दोनों वाहनों में सवार तीन लोगों को घायल होने पर उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। हालांकि इनमें सुरेश की हालत नाजुक होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है। उद्योग नगर थाने के एसएचओ राममनोहर के अनुसार मृतक शिवभगवान पुत्र बलदेवाराम है जो कि, दीनवा जाटान का रहने वाला था। शिवभगवान पंडिताई का काम करता है और शादी में शामिल हाने के लिए जयपुर जा रहा था। साथ में कार मालिक सुरेश व उसका एक रिश्तेदार मनोज भी शामिल था। रामूकाबास तिराहे के पास एक तेज गति से आ रही पिकअप चालक को आंधी में कार दिखाई नहीं दी और ओवरटेक करते हुए वह उससे टक्करा गई। जिसमें पिकअप चालक प्रहलाद पुत्र पन्नालाल रूल्याणी पट्टी निवासी नेछवा भी घायल हो गया। हादसे के बाद घायल शिवभगवान को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि उसकी मौत हो गई। जबकि सुरेश को जयपुर रैफर कर दिया गया और मनोज तथा पिकअप चालक प्रहलाद को एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्चों का इंतजार
हादसे के बाद पुलिस ने शिवभगवान का शव परिजनों को सौंप दिया है। लेकिन, इसकी जानकारी अभी शिवभगवान के बेटे और बेटियों को नहीं दी गई है। जो कि, दूर-दराज रहते हैं। उन्हें शनिवार को गांव बुलाया जाएगा और इसके बाद ही मृतक शिवभगवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।ओरवटेक के दौरान हुआ हादसा
उद्योग नगर थाने के एएसआई उदयचंद ने बताया कि पिकअप कार को ओवरटेक कर रही थी। अचानक पास से गुजर रही कार से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। धूलभरी आंधी चलने के कारण पिकअप चालक को कार स्पष्ट तौर पर दिखाई नहीं दी और वह उससे टकरा गई।
Published on:
21 Apr 2018 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
