सीकर. श्रीलक्ष्मी गोपुष्टी महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद शुक्रवार को हनुमान ध्वज रामलीला मैदान से सालासर बालाजी धाम ले जाया गया। धूणे को पालवास स्थित करणी माता धाम में स्थापित किया गया। जयकारों के बीच इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जहां हनुमानजी को चूरमे का भोग लगाकर प्रसाद भी वितरित किया गया। गौ संत चंद्रमा दास महाराज ने इस दौरान सभी संतो का सम्मान किया। महायज्ञ में सहयोग देने वाले सभी लोगों व संतों का आभार भी जताया।