
Sikar band For OBC reservation clarification
सीकर. आरक्षण वर्गीकरण की मांग को लेकर डीएसपी अधिकार दल ने सोमवार को सीकर बंद का आह्वान किया है। डीएसपी युवा मोर्चा सीकर शहर अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने कहा कि सीकर बंद को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें मूल ओबीसी समाजों के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय किया है।
अति आवश्यक सेवाओं को बंद से दूर रखा गया है। बैठक में किशोर दुल्हेपुरा, रोहित कुमावत, दिनेश सैनी, अनिल नायक, विकाश किरोड़ीवाल, राकेश सैनी, राकेश जांगिड़, प्रवीण शर्मा व राहुल मीणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।
बंद का विरोध भी
इधर अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा ने बंद का विरोध किया है। अध्यक्ष रामनिवास जाखड़ व वीर तेजा सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सांवरमल मुवाल ने कहा जाट जाति ओबीसी आरक्षण की एक मूल जाति है।
इसे अलग करना जाट समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक में कैलाश ढाका, रामअवतार चौधरी, मनोज खींचड़, मनफूल नेहरा, मुकेश शेषमा व अंकित चौधरी आदि मौजूद रहे।
Updated on:
30 Jul 2018 06:52 pm
Published on:
30 Jul 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
