
सीकर.
नाबालिग बालिका को अपने साथ सूरत ले जाने के लिए आरोपित युवक ने उसके चाचा को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपित ने बालिका को परीक्षा देने के बहाने सीकर बुलाया और यहां से जयपुर और इसके बाद सूरत लेकर चला गया था।
इसके बाद रविवार को बालिका वापस सीकर पहुंची तो पुलिस ने उसका मेडिकल नहीं करवाया और बरगलाकर वापस गांव भेज दिया। जबकि बालिका का आरोप है कि आरोपित युवक राजेश ने उसके साथ छेड़छाड़ की और इसके बाद बस में बैठने के बाद उसे कुछ याद नहीं है कि उसके साथ क्या-क्या हुआ होगा।
इधर, सोमवार को बालिका की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। उनका कहना था कि पुलिस पूरे मामले को दबाना चाहती है और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में उनका सहयोग नहीं कर रही है। आरोपित द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म की संभावना है। ऐसे में उसका मेडिकल कराया जाना आवश्यक है। जबकि पीडि़त बालिका के अनुसार पुलिस ने मेडिकल के नाम पर उसे डरा दिया था।
ऐसे में वह घबरा गई और बिना मेडिकल के ही गांव लौट गई थी। बालिका के चाचा का कहना है कि सदर थाने में रिपोर्ट देकर आरोपित राजेश पर शंका जताई गई थी। लेकिन, जांच अधिकारी एएसआई राजेंद्र ने लीपापोती बरती है। न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जाएगी।
आरोपित ने दिया था मोबाइल
परिजनों ने बताया कि आरोपित उनके यहां काफी दिनों पहले मंदिर की टाइल्स लगाने आया था। मौका पाकर उसने बालिका के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने एक मोबाइल भी बालिका को दिया बताया। जिसके बारे में घरवालों को जानकारी नहीं थी। बालिका के स्कूल से घर नहीं लौटने पर उसके बैग की तलाशी में मोबाइल मिला था। जिसके बारे में बताने के लिए युवक ने बालिका को मना कर रखा था।
Published on:
23 Apr 2018 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
