26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर दुल्हन अपहरण: IG के आश्वासन पर सड़क से हटे प्रदर्शनकारी, आमरण अनशन पर बैठे विधायक राजेंद्र गुढ़ा

Sikar Bride Kidnap Update : सीकर के धोद क्षेत्र के नागवा गांव से फिल्मी स्टाइल में अपहरण की गई दुल्हन मामले में चार घंटे से प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने आईजी के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया है।

1 minute read
Google source verification
Sikar Bride Kidnap Update : सीकर के धोद क्षेत्र के नागवा गांव से फिल्मी स्टाइल में अपहरण की गई दुल्हन मामले में चार घंटे से प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने आईजी के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया है।

सीकर दुल्हन अपहरण: आईजी के आश्वासन पर सड़क से हटे प्रदर्शनकारी, विधायक राजेंद्र गुढा आमरण अनशन पर

सीकर।
सीकर के धोद क्षेत्र के नागवा गांव से फिल्मी स्टाइल में अपहरण की गई दुल्हन (Sikar Bride Kidnap) मामले में चार घंटे से प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने आईजी के आश्वासन के बाद जाम हटा दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली। सहमति के बाद यातायात सामान्य शुरू से बहाल हो सका। हालांकि तीन दिन से जारी धरना आरोपियों की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा। उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा और राष्ट्रीय करणी सेना के संयोजक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठे है, वहीं आईजी की वार्ता के बाद उदयपुरवाटी MLA Rajendra Guddha आमरण अनशन पर बैठ गए है। बता दें कि पुलिस प्रशासन को दिए गया तीन दिन का अल्टीमेटम आज सुबह 11 बजे खत्म हो गया था जिसके बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। राजपूत समाज के आंदोलन को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है। एकबारगी तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी, लेकिन एसपी, एएसपी सहित आलाधिकारियों ने मामला शांत करवाया। इसके बाद जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर सीकर पहुंचे। उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों के काफी करीब है, वह जल्द ही गिरफ्त में होंगे। आईजी के आश्वान के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा।


एकबारगी बना तनावपूर्ण माहौल
प्रदर्शन के दौरान एकबारगी तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने धरने पर बैठे राजपूत समाज के लोगों को मौन जुलूस निकालने से रोक दिया। जिसके बाद दोनों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। हालांकि बाद में एसपी, एएसपी के समझाइश पर मामला शांत हुआ।

Read More :

दुल्हन अपहरण मामला: सीकर में राजपूत समाज और पुलिस के बीच टकराव, गर्माया माहौल