7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर बस हादसा… जिस अस्पताल में ड्यूटी करने जा रही थी, वहीं चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

लक्ष्मणगढ़ में बड़ा हादसा: बेकाबू बस पुलिया से टकराई, 12 की मौत, 35 घायल, बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरा खत्म हो गया

2 min read
Google source verification
sikar bus accident

दिवाली की खुशियों के बीच एक हादसा कई परिवारों को गहरा दर्द दे गया। सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में सुजानगढ़-नवलगढ़ मार्ग पर निजी बस बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। बस इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरा खत्म हो गया। हादसे में 12 लोगों की जान चली गई, जबकि 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को लक्ष्मणगढ़ व एसके अस्पताल सीकर पहुंचाया गया। सात गंभीर घायलों को सीकर से जयपुर रेफर किया गया है। घायलों व मृतकों में आस-पास के गांव-ढाणियों के लोग हैं।

हादसा इतना भीषण था कि लोगों की शिनाख्त में भी पुलिस को दो घंटे से ज्यादा समय लग गया। घटना के बाद जयपुर-बीकानेर हाइवे पर हाहाकार मच गया। लोगों व राहगीरों ने घायलों को बस की खिड़कियों व दरवाजों से बाहर निकाला।

नर्सिंग अधिकारी की हादसे में मौत

हादसे का दु:खद संयोग यह है कि जिस जिला अस्पताल लक्ष्मणगढ़ में चिकित्सकों ने विनीता को मृत घोषित किया, विनीता उसी अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। मंगलवार दोपहर को विनीता अपनी निर्धारित शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए गांव से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी, लेकिन लक्ष्मणगढ़ पहुंचने से पहले ही हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। एक बेटे व एक बेटी की मां विनीता के पति महेश निजी कॉलेज में अध्यापन कराते हैं।

दीपावली की खरीदारी करने जा रहे थे कई यात्री

हादसे में व घायलों की सूची में शामिल लोगों में अधिकतर महिलाएं थी तथा दीपावली की खरीदारी करने लक्ष्मणगढ़ जा रही थी। हादसे की शिकार किरण कंवर, बनारसी, सीमा, सरोज सहित कई मृतक और घायल खरीददारी के लिए ही लक्ष्मणगढ़ जा रहे थे।