
Madan Lal Saini
सीकर.
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के नाम की घोषणा के साथ ही सैनी के आवास सीकर जश्न का माहौल हो गया है। भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रिश्तेदार बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। जो पूरे परिवार को सैनी के प्रदेशाध्यक्ष बनने की बधाई दे रहे हैं। हालांकि सैनी खुद अभी दिल्ली ही हैं। लेकिन, घर में मिठाई के रूप में खुशियां बांटने वालों का तांता लगातार लगा हुआ है।
इस बीच मदनलाल सैनी की पत्नी पताशी देवी और बेटी एकता सैनी ने पिता को प्रदेशाध्यक्ष बनाने को भाजपा आलाकमना का बेहतरीन फैसला बताया है। कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोलते हुए एकता ने तो यह भी कहा है कि भाजपा ने वशंवाद के विरुद्ध जमीनी रूप से जुड़े कार्यकर्ता को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर एक बेहतरीन मिसाल पेश की है।
पापा से कहूंगी यूथ पर ध्यान दो
ससुराल कोटा से आई हुई छठे नंबर की बेटी एकता सैनी ने कहा कि बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। अब आते ही पापा से कहूंगी कि ऐसी नीति बनाएं कि अपराध कम हों और यूथ को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां व स्वरोजगार मिले। अभी यूथ के पास डिग्री तो खूब है लेकि न वे काम की कम है। ज्यादा से ज्यादा को नौकरियां मिले, स्वरोजगार के लिए ऋण लेने की प्रक्रिया आसान हो। यूथ को खुद का उद्योग बनाने के लिए प्रेरित किया जाए, उनको ऐसी सुविधाएं भी दी जाए।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी के नाम की घोषणा के साथ ही सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जाटिया बाजार पहुंचकर आतिशबाजी और मिठाई के जरिए जश्न मनाया।
भाजपा के पक्ष में नारे भी लगाए। इस दौरान शहर मंत्री राजकुमार जोशी समेत कई कार्यकर्ता जश्न में शामिल रहे। इस दौरान वक्ताओं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए सैनी के चयन को भाजपा की जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ता को तवज्जो देने की नीति का परिणाम बताया।
Updated on:
29 Jun 2018 08:56 pm
Published on:
29 Jun 2018 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
