16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news: सीकर-दिल्ली ट्रेन अब ‘डेली

सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे बोर्ड ने किया नियमित 12 मई को रेल मंत्री वीसी के माध्यम से करेंगे रवाना

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

May 10, 2022

Good news: सीकर-दिल्ली ट्रेन अब ‘डेली

Good news: सीकर-दिल्ली ट्रेन अब ‘डेली

सीकर. शेखावाटी के लोगों की लम्बे से चली आ रही दिल्ली की नियमित ट्रेन की मांग अब पूरी हो गई है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एक्सप्रेस सैनिक ट्रेन को अब नियमित कर दिया गया है। ट्रेन को 12 मई को शाम सात बजे रेल मंत्री वीसी के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार प्रति दिन चलेगी। सीकर स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में रेलवे की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

प्रदेश व देश की राजधानी से जुड़ाव का फायदा

सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने से सीकर व झुंझुनूं के लोगों को प्रतिदिन सहीं समय पर प्रदेश की राजधानी जयपुर और देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ाव का फायदा होगा। यह ट्रेन सीकर से रात 10:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होकर तड़के 4:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से सीकर के लिए रात 11:00 बजे रवाना होगी। ऐसे में व्यापारी वर्ग के लोग सुबह दिल्ली पहुंच कर दिन में अपना काम कर रात के समय वापस आ सकते हैं। तड़के करीब पांच बजे सीकर से जयपुर के लिए रवान होगी। ऐसे में दिन में जयपुर में काम करने के बाद रात 8:40 बजे सीकर के लिए रवाना हो सकते हैं।

4 दिन मिलेगा दिल्ली-भटिंडा ट्रेन का रेक

सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रेलवे की ओर से चार दिन के लिए दिल्ली-भटिंडा ट्रेन का रेक उपलब्ध करवाया जाएगा। तीन दिन तक सैनिक एक्सप्रेस का रेक चलेगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के साथ एसी व द्वितीय श्रेणी एसी के डिब्बे भी होंगे।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

सीकर-दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित करने के लिए पत्रिका में मुद्दा उठाया था। इस मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति की ओर से आंदोलन शुरू किया गया। समिति के बलबीर चौधरी ने बताया कि रेलवे ने क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग पूरी की है। इसका क्षेत्र के लोगों के साथ दिल्ली में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व कारोबारियों का बड़ा फायदा मिलेगा।