
सीकर. किसानों का पूरा कर्जा माफ करने तथा फसलों की लागत में पचास फीसदी राशि जोडकऱ समर्थन मूल्य घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से 22 फरवरी को जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसके लिए सीकर, झुंझुनूं, कोटा और नागौर से किसानों के पैदल जत्थे जयपुर पहुंचेंगे। आखिरी जत्था सीकर के गांव मांडोता से शनिवार को रवाना हुए। महिलाओं ने किसानों को नाचते-गाते विदा किया। देखें तस्वीरें






