7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर: ट्रक-बाइक और स्कूटी के बीच भीषण टक्कर, हादसे में स्कूटी हुई चकनाचूर: एक की दर्दनाक मौत

लोसल कस्बे के डीडवाना रोड पर संजू कॉलेज के पास एक बाइक, स्कूटी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Jun 19, 2025

sikar scooty accident

लोसल. ट्रक से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त स्कूटी। फोटो- पत्रिका

सीकर: लोसल कस्बे के डीडवाना रोड पर संजू कॉलेज के पास एक बाइक, स्कूटी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी टक्कर लगने के बाद ट्रक के पीछे टायर के नीचे आने से पूरी तरह से बिखर गई। हादसे की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल बाइक सवार व स्कूटी सवार को निजी वाहनों की सहायता से लोसल के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक को गंभीरावस्था में सीकर इलाज के लिए रेफर किया गया। साथ ही तीन लोगों को हल्की चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार ट्रक डीडवाना की ओर से लोसल की ओर आ रहा था। वहीं स्कूटी सवार भी अपने रिश्तेदार को सिंगरावट छोड़कर जिलिया अपने गांव जाने के लिए लोसल की ओर आ रहे थे। बाइक सवार लोसल की ओर से सिंगरावट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान संजू कॉलेज के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक से स्कूटी की टक्कर हो गई।

इसी मौके पर लोसल की ओर से आ रही बाइक की भी ट्रक से भिड़ गई। पुलिस ने ट्रक, बाइक तथा स्कूटी को थाने पहुंचाया। पुलिस के अनुसार हादसे में स्कूटी सवार महावीर पुत्र देवाराम निवासी जिलिया की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार विजय कुमार पुत्र कुशलाराम निवासी गुनाठू गंभीर घायल हो गया।

जानकारी मिली कि गुनाठू निवासी विजय कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ लोसल आया हुआ था और अपनी बेटी का कस्बे के निजी स्कूल में एडमिशन करवाकर वापस अपने गांव जा रहा था। हादसे में विजय कुमार की पत्नी और बेटी को भी हल्की चोटें आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।