
Sikar Bride Kidnap Case : तो आरोपी ने इसलिए किया था दुल्हन का अपहरण, पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा
सीकर/देहरादून।
सीकर में हथियार के दम पर दुल्हे की कार से अपहृत दुल्हन हंसा कंवर Hansa Kanwar ( Sikar bride Found In Dehradun ) शनिवार को देहरादून में बरामद हो गई। पुलिस ने अपहरण Kidnap के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून में दोनों कोर्ट मैरिज की तैयारी में थे। दोनों शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के बाहर से पकड़ेे गए। आरोपी अंकित ने पूछताछ करने पर ने प्रेम-प्रसंग में अपहरण की बात स्वीकार कर ली। राजस्थान पुलिस देर रात उन्हें लेकर वापस सीकर रवाना हो गई। पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले में नागवा निवासी हंसा कंवर और उसकी बहन सोनू कंवर की 16 अप्रैल को बारात आई थी। मायके से दोनों दुल्हनों की बारात ससुराल जा रही थी। आरोप है कि इस बीच दुल्हन हंसा के प्रेमी अंकित ने दुल्हे की कार के आगे दूसरी गाड़ी लगाकर रोक लिया। इसके बाद उसने कार में तोडफ़ोड की और हथियार के दम पर दुल्हन का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर हंसा की बहन सोनू व अन्य से मारपीट भी की गई। राजपूत समाज में दिनदहाड़े हुए दुल्हन के अपहरण को लेकर सीकर में काफी बवाल चल रहा है। राजस्थान पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अंकित व अन्य के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज की। पुलिस को इनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुक्रवार को देहरादून पहुंच गई। एसपी ने बताया कि दोनों की तलाश में पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी भी की, लेकिन दोनों पुलिस को चकमा देकर निकल गए। शनिवार को अंकित और हंसा सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में शादी के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस बीच कोतवाली पुलिस को दोनों के बारे में जानकारी मिल गई। शहर कोतवाली पुलिस ने उन्हें कचहरी परिसर में ही रोक लिया। देहरादून पुलिस ने शनिवार शाम को युगल को राजस्थान पुलिस को सुपुर्द कर दिया क्योंकि देहरादून में दोनों के विरुद्ध दून में कोई एफआईआर दर्ज नहीं।
Read More :
sikar bride Kidnap Case : देहरादून में मिली सीकर से अपहरण हुई दुल्हन, पुलिस को चार दिन बाद मिली बड़ी सफलता
Updated on:
20 Apr 2019 10:16 pm
Published on:
20 Apr 2019 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
