16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान हुंकार रैली सीकर से Hanuman Beniwal ने यूं दिखाई ताकत, देखें रैली की अनदेखी तस्वीरें

Hamuman Beniwal Rally SIkar : किसान हुंकार रैली सीकर की अनदेखी तस्वीरें

2 min read
Google source verification
Sikar

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राजस्थान में चौथी किसान हुंकार महारैली रविवार को सीकर के जिला खेल स्टेडियम में हुई।

Sikar

सभा में बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा, तो चुनाव पूर्व तीसरे मोर्चे के गठन के लिए सभी जाति और समुदाय के लोगों को भी एक साथ साधने की कोशिश की।

Sikar

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक थाली के चट्टे बटट्े हैं। जनता के सामने भले ही दोनों अलग होने का दावा करें, लेकिन इनके नेता साथ बैठकर डिनर करते हैं।

Sikar

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तो कभी पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलेट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ फाइव स्टार होटल में खाना खाते हैं।

Sikar

बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा सरकार तो जनता को लूटकर साथी ललित मोदी के साथ लंदन में बसना चाहती है।

Sikar

दारिया एनकाउंटर में पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठ़ौड़ के बरी होने पर भी बेनीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने ललित मोदी के मोबाइल से ही राठ़ौड़ को फोन कर एनकाउंटर करवाया था, लेकिन बाद में सांठ- गांठ से केस से बरी भी करवा दिया।