
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की राजस्थान में चौथी किसान हुंकार महारैली रविवार को सीकर के जिला खेल स्टेडियम में हुई।

सभा में बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा, तो चुनाव पूर्व तीसरे मोर्चे के गठन के लिए सभी जाति और समुदाय के लोगों को भी एक साथ साधने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक थाली के चट्टे बटट्े हैं। जनता के सामने भले ही दोनों अलग होने का दावा करें, लेकिन इनके नेता साथ बैठकर डिनर करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तो कभी पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलेट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ फाइव स्टार होटल में खाना खाते हैं।

बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा सरकार तो जनता को लूटकर साथी ललित मोदी के साथ लंदन में बसना चाहती है।

दारिया एनकाउंटर में पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठ़ौड़ के बरी होने पर भी बेनीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुधरा राजे ने ललित मोदी के मोबाइल से ही राठ़ौड़ को फोन कर एनकाउंटर करवाया था, लेकिन बाद में सांठ- गांठ से केस से बरी भी करवा दिया।