19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर मेडिकल कॉलेज अगले साल से

एसके अस्पताल को मिली हरी झंडीएमसीआई की टीम ने केन्द्र को भेजी रिपोर्टअगले सप्ताह जयपुर की टीम लेगी जायजा

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Suresh Sharma

Nov 20, 2019

सीकर मेडिकल कॉलेज अगले साल से

सीकर मेडिकल कॉलेज अगले साल से

सीकर. सांवली में बन रहे बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का अगले वर्ष से लगभग खुलना तय हो गया है। एमसीआई की टीम दो दिन के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के अधीन एसके अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई। टीम ने मंगलवार को रिपोर्ट तैयार करवा कर केन्द्र को भिजवा दी है। सूत्रों के अनुसार दो दिन के दौरान टीम ने एसके अस्पताल और सांवली मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में टीम ने मेडिकल कॉलेज की राह में सबसे बड़ी बाधा फेकल्टी की कमी और लैब के तैयार नहीं होने का माना है। इसके अलावा टीम ने रिपोर्ट और वीडियोग्राफी तैयार कर भिजवा दी है। इसके अलावा टीम को एसके अस्पताल में भी कुछ खामियां मिली जिन कमियों की पूरा करने के लिए अगले वर्ष मार्च माह में एमसीआइ की टीम फिर निरीक्षण करेगी। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी सत्र में मेडिकल कॉलेज का पहला बैच शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि सांवली में कल्याण आरोग्य सदन की ओर से दी गई भूमि पर मार्च 2016 में सीकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को स्वीकृति मिली थी।
एसके अस्पताल में फेकल्टी की 60 फीसदी कमी
टीम ने एसके अस्पताल के सभी चिकित्सकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया। सत्यापन में टीम ने एसके अस्पताल में फेकल्टी की 60 फीसदी कमी मानी। रिपोर्ट के अनुसार एसके अस्पताल में निरीक्षण को देखते हुए जूनियर रेजिडेंट के लिए हॉस्टल तो बना दिया लेकिन रेजिडेंट यहां ठहराते नहीं है। इसके अलावा गाइनी की एक यूनिट बनाई है लेकिन इसमे प्रसव और सिजेरियन की सुविधा नहीं है। टीम ने एसके अस्पताल के तीन आइसीयू और केज्यूअलटी, सीएसएसडी को सही माना है। लेकिन अन्य कमियों को मार्च में होने वाली आगामी निरीक्षण तक पूरा करने पर ही एलओपी जारी हो पाएगी। मेडिकल कॉलेज के बेड की क्षमता एसके अस्पताल में ही दिखा दी है इस कारण नेहरू पार्क का जनाना अस्पताल एक्सटेंशन में मेडिकल कॉलेज के अधीन माना जा सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग