
नशे के पैसों के लिए तीन युवकों ने एक जने की हत्या कर दी। मामला दिवाली के दिन नवलगढ़ रोड इलाके में हुई हत्या से जुड़ा है। पुलिस ने शुक्रवार को इसका खुलासा कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ पुलिया के नीचे कई वर्षों से मजदूरी करने वाली नूरी का परिवार रहता है।
दिवाली के दिन नूरी के दो बेटे जावेद व अली और वार्ड छह निवासी राजेन्द्र कालिया ने रस्सी से गला दबाकर एक जने की हत्या कर दी। इसके बाद रात को वापस आकर घर सो गए। अगले दिन झुंझुनूं जिले की नरहड़ दरगाह में धोक लगाई।
हत्या के बाद पुलिस ने नूरी के डेरे की तलाशी ली तो उसमें कई मोबाइल मिले। इसके आधार पर हत्या की सुई नूरी के बेटों की तरफ घूम गई। पुलिस ने नूरी के बेटे व एक अन्य युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी कहानी उगल दी।
पक्चर जोडऩे वाली ट्यूब से करते हैं नशे
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपित पक्चर जोडऩे वाली ट्यूब से नशा करने के आदी हंै। पुलिया इलाके से देर रात गुजरने वाले राहगीरों से छीना-छपटी कर वे नशे के लिए पैसे जुटाते थे। पुलिस का कहना है कि हत्या गला दबाकर की गई। आरोपितों ने मृतक से लगभग 1300 रुपए लूटे थे।
बुधवार को पुलिस ने नूरी के बेटों को पकड़ लिया था। इसकी भनक जब नूरी को लगी तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। इसके बाद उसने चूहे मारने वाली दवा खाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने नूरी को एसके अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतक की अभी तक नहीं हुई पहचान
मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। आरोपितों के मोबाइल के ईएमआई नंबर तोडऩे के कारण पहचान नहीं हो सकी। मृतक की शर्ट पर कोटपूतली के टेलर का स्टिकर लगा हुआ है। इसके आधार पर मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बतााया मृतक संभवतया कही से मजदूरी कर आया था और शराब पीकर पुलिया के पास सो गया था। देर रात आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी।
Published on:
04 Nov 2016 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
