24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद का 382 करोड़ का बजट पेश, रामलीला मैदान में हनुमानजी की गदा व परशुराम पार्क में बनेगा फरसा

सीकर. शहर के विकास के लिए नगर परिषद ने अपना बजट सोमवार को पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच सभापति जीवण खान ने 382 करोड़ से शहरी विकास का विजन रखा।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Feb 13, 2023

नगर परिषद का 382 करोड़ का बजट पेश, रामलीला मैदान में हनुमानजी की गदा व परशुराम पार्क में बनेगा फरसा

नगर परिषद का 382 करोड़ का बजट पेश, रामलीला मैदान में हनुमानजी की गदा व परशुराम पार्क में बनेगा फरसा

सीकर. शहर के विकास के लिए नगर परिषद ने अपना बजट सोमवार को पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच सभापति जीवण खान ने 382 करोड़ से शहरी विकास का विजन रखा। जिसमें नेहरु पार्क के पास पुराने फायर स्टेशन की जगह चार करोड़ की लागत से नेहरू बाल भवन विकसित करने, तोदीनगर आवासीय योजना के पास सात करोड़ की लागत से साइंस पार्क के निर्माण, स्मृति वन में इंटरपटेशन सेंटर, रामलीला मैदान में हनुमानजी की गदा व परशुराम पार्क में भगवान परशुराम का फरसा लगाने तथा निर्माणाधीन न्यायिक परिसर में 50 लाख रुपए की लागत से हॉल निर्माण करने सरीखी घोषणाएं की। इससे पहले बैठक शुरू होते ही विपक्ष के पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी की अगुवाई में नारेबाजी कर आक्रोश जताया। उन्होंने पहले पुराने मुद्दों पर चर्चा कर बजट पेश करने की मांग रखी। काफी जद्दोजहद के बाद बजट पारित हुआ।

ऐसे होगा खर्चा
पार्क रख-रखाव: 4 करोड़
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना: 6.50 करोड़
सफाई कार्य: 5 करोड़
स्ट्रीट लाइट: 1 करोड़
नई डामर सडक़: 9 करोड़
डब्लूबीएम सडक़: 4 करोड़
सीसी सडक़: 12 करोड़
नाली निर्माण: 7 करोड़
इंदिरा गांधी रसोई: 4.50 करोड़