16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग लड़की लापता, पिता ने युवक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

सीकर. उद्योग नगर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की अचानक घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने तलाशा लेकिन उसका सुराग नहीं मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Apr 22, 2024

सीकर. उद्योग नगर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की अचानक घर से लापता हो गई। परिवार वालों ने तलाशा लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। परिजनों को जानकारी मिली कि लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर नेपाली युवक से हुई थी और वह उससे चैटिंग करती थी। युवक ने लड़की को उसके मोबाइल पर रेलवे टिकट भी भेजा था।लड़की के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर किया है। रिपोर्ट में पिता ने बताया- मैं वह हॉस्टल में खाना बनाने का काम करते हैं। पीड़ित की पत्नी और बेटी भी साथ हॉस्टल में रहती हैं। 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे बेटी कहीं चली गई। उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जब मोबाइल चेक किया तो उसमें इंस्टाग्राम पर किसी युवक से काफी बार नेपाली भाषा में बातचीत और वीडियो कॉल होना पाया गया। इसके अलावा मोबाइल नंबर पर भी एक नंबर से बार-बार कॉल आए दिखे। नाबालिग बेटी से बात करने वाले लड़के ने फोन पर चैन्नई से जयपुर की रेलवे टिकट की फोटो भी भेजी हुई थी। उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।